ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना से कांग्रेस के दिग्गज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

ग्वालियर. राहुल गांधी के बयान के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में भी कांग्रेस के दिग्गजों का चुनाव मैदान में उतरना तय है. अब ये तय है कि ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना में दिग्गज कांग्रेसी चुनाव लड़ेंगे. उधर BJP ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के दिग्गजों को BJP के छोटे सिपाहियों ने हराया है. लिहाजा लोकसभा में भी कांग्रेस के उम्मीदवार BJP के सामने टिक नहीं पाएंगे. राहुल गांधी ने कांग्रेस की साख बचाने के लिए दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतरने की सलाह दी है. इसके बाद यह माना जा रहा है कि ग्वालियर में भी 4 सीटों पर कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे.

BJP ने गुना में ज्योतिरादिय सिंधिया, ग्वालियर में भारत सिंह, मुरैना में शिवमंगल सिंह  और भिंड में संध्या राय को टिकिट दिया है. इनके सामने कांग्रेस दिग्गजों को मैदान में उतारेगी.

जानिए वो कांग्रेस के वो 8 दिग्गज जो दे सकते हैं BJP के दिग्गजों को टक्कर

1- दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री
2- जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री
3- केपी सिंह कक्काजु-6 बार के विधायक
4- लक्ष्मण सिंह- 5 बार सांसद, 3 बार विधायक रहे
5- डॉ गोविंद सिंह- 7 बार के विधायक
6- लाखन सिंह यादव- 5 बार के विधायक
7- राम निवास रावत- 5 बार के विधायक
8- फूल सिंह बरैया- 3 बार के विधायक

गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर BJP के ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने ये हो सकते हैं उम्मीदवार
दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री  केपी सिंह कक्काजु- 6 बार के विधायक लक्ष्मण सिंह- 5 बार सांसद, 3 बार विधायक रहे

ग्वालियर लोकसभा सीट से BJP के भारत सिंह के सामने ये हो सकते हैं उम्मीदवार
डॉ गोविंद सिंह- 7 बार के विधायकलाखन सिंह यादव- 5 बार के विधायक

मुरैना लोकसभा सीट पर BJP के शिवमंगल सिंह के सामने ये हो सकते है उम्मीदवार
राम निवास रावत- 5 बार के विधायक

भिंड लोकसभा सीट BJP की संध्या राय के सामने ये हो सकते है उम्मीदवार
फूल सिंह बरैया- 3 बार के विधायक

Lok Sabha Election: ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना से कांग्रेस के दिग्गज लड़ेंगे चुनाव, जानें कौन देंगे BJP को टक्कर 

ये भी पढ़ें: रायपुर में किसान महाकुंभ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- CM विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ को विकास की पटरी पर लौटाया

कांग्रेस का दावा

कांग्रेस का दावा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में दिग्गत चुनाव मैदान में उतरेंगे. जब खुद राहुल गांधी, वेणुगोपाल, भूपेश बघेल जैसे दिग्गज चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश और ग्वालियर चंबल अंचल में भी कांग्रेस के बड़े और जिताऊ चेहरे मैदान में उतरेंगे. उधर बीजेपी का दावा है कि ग्वालियर चंबल अंचल की चारों लोकसभा सीट भाजपा के पास है. इस बार तो राम लहर मोदी लहर और भाजपा की लहर चल रही है. कांग्रेस इस लहर में किसी भी दिग्गज को खड़ा कर दे वह तिनके की तरह उड़ जाएंगे. महाराज सिंधिया के सामने कोई भी दिग्गज नहीं टिकेगा. ग्वालियर या मुरैना में डॉ गोविंद सिंह या कोई भी कांग्रेस का दिग्गज आ जाए, चुनाव भाजपा ही जीतेगी.

Tags: Gwalior news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *