नई दिल्ली. ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ चोट के बाद भी नाबाद 201 रन की पारी खेली थी. 91 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल ने टीम को राेमांचक जीत दिलाई थी. मैक्सवेल ने अब भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ा. मैच की अंतिम गेंद पर मैक्सवेल ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चौका जड़कर कंगारू टीम को यादगार जीत दिलाई. मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 222 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद पर नाबाद 123 रन की आक्रामक पारी खेली. लेकिन मैक्सवेल ने 48 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाकर भारतीय टीम से जीत छीन ली. उन्होंने 8 चौका और 8 छक्का जड़ा. यह उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक है. वे रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं.
35 साल के ग्लेन मैक्सवेल अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 21 टी20 इंटरनेशनल के मैच खेल चुके हैं. 33 की औसत से उन्होंने 554 रन बनाए हैं. 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 113 रन बेस्ट प्रदर्शन है. इस दौरान वे 32 चौके और 37 छक्के भी लगा चुके हैं. मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैटर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के नाम था. पूरन ने 20 टी20 के मैच में भारत के खिलाफ 35 छक्के जड़े हैं.
रन के मामले में दूसरे नंबर पर
ग्लेन मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए है. उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट से 554 रन बनाए हैं. निकोलस पूरन पहले नंबर पर हैं. पूरन ने 135 के स्ट्राइक रेट से 592 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान एरॉन फिंच 500 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दुनिया का अन्य कोई बैटर टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ 500 रन नहीं बना सका है. सीरीज में अभी 2 मैच बचे हैं. ऐसे में मैक्सवेल के पास 600 रन तक पहुंचने का मौका था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकेंगे. उन्हें सीरीज के अंतिम 2 मैच से आराम दिया गया है.
टॉप-5 में मैक्सवेल का जलवा
ग्लेन मैक्सवेल ने तीसरे टी20 में 47 गेंद पर शतक जड़ा. इस तरह से वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक के मामले में संयुक्त रूप से नंबर पर आ गए हैं. इससे पहले एरॉन फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ और जोस इंग्लिश ने भी मौजूदा सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 47 गेंद पर ही शतक जड़ा था. मैक्सवेल ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद पर तो 2019 में भारत के खिलाफ 50 गेंद पर शतक जड़ चुके हैं. यानी टॉप-5 सबसे तेज शतकों की लिस्ट में मैक्सवेल का नाम 3 बार है.
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल की 92 पारियों में 30 की औसत से 2275 रन बनाए हैं. 4 शतक और 10 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 145 रन बेस्ट प्रदर्शन है. बतौर ऑफ स्पिनर 39 विकेट भी झटके हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर को देखें, तो मैक्सवेल ने 385 पारियों में 28 की औसत से 9215 रन बनाए हैं. 6 शतक और 52 अर्धशतक लगाया है. 58 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 452 छक्के लगाए हैं. 146 विकेट भी लिए हैं. 10 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.
.
Tags: Australia, Glenn Maxwell, Team india
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 08:16 IST