ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक ने दिलाई 1983 वाले कपिल देव की याद? क्या बोले शास्त्री-तेंदुलकर

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वर्ल्ड कप (World Cup) में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 के 39वें मैच में नाबाद 201 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई. इस दोहरे शतक के साथ उन्होंने कपिल का रिकॉर्ड भी चकनाचूर किया. उनकी इस पारी को किसी ने वनडे क्रिकेट की बेस्ट तो किसी ने कपिल देव की 175 रन की पारी जैसा बताया है. आइए जानते है मैक्सवेल की इस तूफानी के बाद दिग्गजों के रिएक्शन.

भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने मैक्सवेल की इस पारी पर कहा,” शानदार, इसने मुझे 1983 वाले कपिल की याद दिला दी.” बता दें कि रवि शास्त्री का यह ट्वीट बेहद ही खास है. क्योंकि 1983 के विश्व कप में भारत-जिम्बाब्वे मैच की रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी. इसलिए लोग आज भी इसे नहीं देख सकते हैं. कपिल देव ने जो जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी खेली थी. वह स्टेडियम में कुछ ही लोगों ने देखी थी. रवि शास्त्री भी उनमें से एक थे. शास्त्री के इस ट्वीट से समझा जा सकता है कि कपिल ने 40 साल पहले मैक्सवेल जैसी ही पारी खेली होगी.

सचिन तेंदुलकर भी मैक्सवेल की तारीफ में उतरे. उन्होंने अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान की तारीफ करने के बाद मैक्सवेल को लेकर कहा,” उच्चतम प्रेशर से लेकर शानदार प्रदर्शन तक. यह मेरे जीवन में देखी गई सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी है.”

वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ” संभवत: सबसे महान वनडे पारियों में से एक पारी देखने को मिली. ग्लेन मैक्सवेल अविश्वसनीय रहे. रन-चेज में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर,  वो भी तब जब कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 24 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. दोहरा शतक अविश्वसनीय है.

दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,” क्रिकेट के मैदान पर सबसे बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शनों में से एक. यह अब तक की सबसे महान पारियों में से एक है. कभी हार न मानने की एक बेहतरीन सबक. यह काफी अविश्वसनीय था. “

सहवाग- पठान ने भी किया रिएक्ट:

Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल ने गिरते.. लंगड़ाते.. ठोकी डबल सेंचुरी, तोड़ डाला कपिल देव का महारिकॉर्ड

बता दें कि 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट पर 293 रन बनाए. मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाए जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे. पैट कमिंस 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए. मैक्सवेल को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह इस लिस्ट में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है.

Tags: Australia, Glenn Maxwell, Kapil dev, Ravi shastri, Sachin tendulkar, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *