विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा. हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित इको विलेज वन सोसायटी में डिलीवरी करने आए डिलीवरी बॉय द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. घटना के बाद जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसाइटियों में रहने वाली महिलाओं में डर का माहौल है. महिलाओं का कहना है कि सोसायटी में आए दिन डिलीवरी बॉय आते रहते हैं. ऐसे में हाउसिंग सोसायटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों की समय-समय पर ट्रेनिंग होनी चाहिए क्योंकि आए दिन किसी न किसी तरह की घटना होती है.
इकोविलेज सोसायटी में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि हमने कभी सोचा नहीं था कि सोसायटी के इस तरह का कोई लड़का इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाएगा. दरअसल, सबसे बड़ी बात ये है जिस टावर में ये घटना हुई है उसमें कई जगह से इंटर कनेक्टिविटी है. जिसकी वजह से भी वो घटना करके आसानी फरार हो गया. अब हमारी ऐसी हालत है कि हम महिलाए सोसायटी में बुरी तरह सहमी और डरी हुई रहती है. हालांकि अब इस सोसाइटी में सिक्युरिटी टाईट हुई है. अगर कोई डिलीवरी बॉय कुछ सामान को ला रहा है तो गेट पर सिक्योरिटी उसका या फिर तो डॉक्यूमेंट्स जमा कराती है या फिर बाइक की चाबी जमा करके की उपर फ्लैट में एंट्री दे रहे हैं.
सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की मांग
सोसायटी निवासी सुभाषिनी ने कहा कि हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है लेकिन मेरे घर में भी मेरी बेटी है हमने बेटी से कहा कि जब भी कोई ऑनलाइन वस्तु मंगाते है तो अप दरवाजा बाद में खोले पहले अच्छे से पता करले और बड़ी ही सतर्कता बरतें. वहीं सोसाइटी में रहने वाली रंजना सिंह भारद्वाज, रूबी सिंह और रेनू सिंह का कहना है कि जितनी सतर्कता और सिक्योरिटी टाइट अभी दिखा रहे हैं. उस हिसाब से अगर घटना से पहले रही होती तो शायद यह घटना सोसायटी में नहीं घटती. हम चाहते हैं कि सिक्योरिटी को चेंज किया जाए ताकि हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज वन सोसायटी में बीते 3 दिन पहले एक युवती ने ऑनलाइन अपने डॉगी के लिए अंडे और ब्रेड ऑनलाइन किए थे. इसके बाद ब्लैंकेट डिलीवरी बॉय और अंडे और ब्रेड को देने पहुंचा जहां उसने युवती को अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. ज़ब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की और उसके बाद आरोपी फरार हो गया. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में आरोपी सुमित शर्मा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई और घटना करने वाले आरोपी युवक सुमित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 14:04 IST