ग्रहण के बाद अनाज और पैसों का करें दान, तुलसी डालकर ही करें भोजन का इस्तेमाल

गुलशन कश्यप/जमुई. चंद्र ग्रहण के दौरान चांद की रोशनी लोगों के शरीर पर पड़ती है, तो ऐसी मान्यता है कि इसका दोष लगता है. लेकिन इस दौरान अगर लोग अपने साथ कुछ चीजें रखे हैं तो वह ग्रहण के दोष से बच सकते हैं. ज्योतिषाचार्य प्रदीप आचार्य बताते हैं कि इस दौरान अपने साथ हल्दी और तुलसी का पत्ता रखने से इसका प्रभाव लोगों पर नहीं पड़ता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि चंद्र ग्रहण का प्रभाव अलग-अलग राशि के जातकों पर अलग-अलग पड़ सकता है. लेकिन अगर किसी भी राशि के व्यक्ति अपने साथ हल्दी की एक गांठ और तुलसी के पत्ते रखें तो वह इसके प्रभाव से बच सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य प्रदीप आचार्य ने बताया कि ग्रहण के दौरान कई ऐसी राशियां हैं जिनके जातक पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में उन राशि के जातकों को भूलकर भी चांद की सीधी रोशनी में नहीं आना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को चंद्र ग्रहण देखने के लिए बाहर नहीं निकलना चाहिए. इसके लिए वह थाली में पानी रखकर उसमें चांद का प्रतिबिंब देख सकते हैं. चंद्र ग्रहण के दौरान कई बातों का ख्याल रखना अत्यंत आवश्यक होता है.

ग्रहण के दौरान इन मंत्रों का कर सकते हैं जाप
पंडित श्री आचार्य ने बताया कि ग्रहण के दौरान सभी लोगों को चाहिए कि वह महामृत्युंजय मंत्र और भागवत मंत्र का जाप करें. इसके अलावा लोग हनुमान चालीसा और शिव चालीसा का भी पाठ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रहण के दौरान लोगों को भोजन नहीं करना चाहिए. ग्रहण के सूतक काल से लेकर मोक्ष काल तक भोजन करने से इसका प्रभाव पेट पर पड़ता है. ग्रहण के बाद भी लोगों को भोजन करने से पहले उसमें तुलसी का पत्ता डाल देना चाहिए. इससे भजन दोष रहित हो जाता है. उन्होंने बताया कि मोक्ष काल खत्म होने के बाद लोगों को अनाज, पैसे और उसमें तुलसी के पत्ते डालकर दान करना चाहिए, इससे ग्रहण का सभी दोष कट जाता है.

[नोट: यह सभी बातें ज्योतिषी के अनुसार कही गई है. न्यूज 18 इन बातों की पुष्टि नहीं करता है.]

Tags: Bihar News, Horoscope, Jamui news, Local18, Lunar eclipse

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *