गोहाना में दिनदिहाड़े डबल मर्डर, 30 से अधिक राउंड फायरिंग, हत्यकांड के आरोपियों के पिता थे मृतक

सोनीपत. हरियाणा के गोहाना के सदर थाना के अंतर्गत आने वाला गांव लाठ दोहरा हत्याकांड से शुक्रवार को दहल उठा. गांव के बस अड्डे पर दो व्यक्ति कहीं जाने के लिए खड़े थे करीब पांच छह बदमाश बाइक और कार में सवार हो कर आए. बदमाशों ने दोनो व्यक्तियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. बदमाशो ने करीब 30 से 35 राउंड फायर किए जिससे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही पुलिस को इस हत्याकांड की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची.

मृतकों की पहचान राज और नरेश के रूप में हुई है. दोहरे हत्याकांड के पीछे पुरानी हत्या की रंजिश सामने आई है. पांच छह महीने पहले गांव लाठ के सूरज नामक युवक की गोली मारकर गांव के ही तीन युवकों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने विक्रम, विक्की, बठरा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. शुक्रवार को विक्की और बठरा, दोनों के पिता की गोली मारकर हत्या की है, ऐसा कहा जा रहा है. पुलिस को दोहरे हत्या के पीछे सूरज पक्ष के लोगों पर शक है.

फिलहाल पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. मृतक राज आरोपी विक्की का पिता है और मृतक नरेश आरोपी बठरा का पिता है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजन मनजीत ने बताया कि मेरे दादा राज सिंह फौज से रिटायर थे. उनके साथ मेरे भाई रमेश वह भी फौज से रिटायर थे. दोनों किसी काम के लिए सोनीपत जा रहे थे. जैसे ही लाठ जोली चौक पर पहुंचे उन पर सूरज के पिता रणवीर और अन्य तीन से चार लोगों ने हमला कर दिया.

इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी सदर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि करीब सुबह 10:30 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि प्लांट जोड़ी चौक पर अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों पर गोलियां चलाई है. मौके पर आकर देखा तो प्लांट गांव के रमेश और राज को गोलियां लगी हुई थी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. स्पेशल टीम को मौके पर बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम में गठित कर दी गई है.

Tags: Gohana news, Haryana crime news, Haryana news, Murder

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *