नई दिल्ली. मेकर्स और एक्टर्स अपनी जी तोड़ मेहनत से फिल्मों में काम करते हैं. लेकिन अगर दर्शकों को ये फिल्में पसंद नहीं आती तो वह बॉक्स ऑफिस फुस्स साबित होती है. कितनी ऐसी भी फिल्में हैं जो सिनेमाघरों में फ्लॉप लेकिन टीवी पर आने के बाद कल्ट क्लासिक बन जाती है. साल 1999 में भी एक ऐसी ही फिल्म आई, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.
साल 1999 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म कोई और नहीं अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशम’ है. ई. वी. वी. सत्यनारायण के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी. रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन जब फिल्म टीवी पर आई तो सफलता के झंडे गाड़ने में कामयाब रही. अमिताभ की ‘सूर्यवंशम’ को बच्चों से लेकर हर उम्र का शख्स आज भी देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, कादर खान, सौंदर्या और रचना बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
सैफ अली खान पर जब बौखला गई थी एक्ट्रेस, डायरेक्टर ने आकर किया बचाव, डिजास्टर साबित हुई फिल्म
13 एक्टर ने रिजेक्ट किया अमिताभ वाला रोल
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने बाप-बेटे दोनों की ही भूमिका निभाई है. फिल्म में बिग बी डबल रोल में नजर आए थे. कहा जाता है इस फिल्म के लिए अमिताभ पहली पसंद नहीं थे. फिल्म में ‘हीरा ठाकुर’ का ये रोल उनसे पहले 13 एक्टर को ऑफर किया गया था. इनमें गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सनी देओल, संजय दत्त, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान जैसे एक्टर मौजूद थे. लेकिन ये रोल बाद में अमिताभ बच्चन के हिस्से आया था.
अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में डबल रोल निभाया था.
फ्लॉप से यूं बनी हिट
इस फिल्म में जब अमिताभ बच्चन काम कर रहे थे तब उनकी उम्र काफी ढल चुकी थी. फिल्म का प्लॉट भी काफी पावरफुल था, लेकिन मूवी रिलीज के समय फ्लॉप साबित हुई. उस समय अमिताभ 57 साल के थे, उन्होंने पिता का शानदार रोल निभाया था, लेकिन 20 साल के बेटे के किरदार में वो अपने हुनर को दर्शा नहीं पाए थे. बेहद खूबसूरत सौंदर्या के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को रास नहीं आई और बचपन की मोहब्बत रचना संग भी उनकी कोई केमिस्ट्री नजर नहीं आई. शायद यही वजह रही जो फिल्म फ्लॉप साबित हुई. लेकिन टीवी पर आते ही फिल्म को खूब पसंद किया गया था.
बता दें कि 90 के दशक में रिलीज हुई थी ‘सूर्यवंशम’ को टीवी पर लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. 23 सालों से ये एक चैनल पर तो ये फिल्म खूब दिखाई जा रही है और लोग खूब देख भी रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के मीम्स आज भी देखे जा सकते हैं.
.
Tags: Amitabh Bachachan, Entertainment Special, Govinda, Mithun Chakraborty
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 11:38 IST