राहुल गांधी ने कहा कि दो लड़ाइयां हैं – एक राष्ट्रीय स्तर पर और दूसरी है गोवा की लड़ाई जिसे आप मुझसे बेहतर जानते हैं.

राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष (Photo Credit: TWITTER HANDLE)
highlights
- गोवा में फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव है
- गोवा कांग्रेस में दलबदलुओं को कोई जगह नहीं मिलेगी
- कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर गोवा में होगा निर्णय
नई दिल्ली:
गोवा में फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव है. तृणमूल कांग्रेस गोवा में सक्रिय है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर गोवा में है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के तृणमूल में शामिल हो जाने के बाद राज्य में कांग्रेस की स्थिति डांवाडोल है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी दौरे पर गोवा में हैं. गोवा के तलेगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर टीएमसी में जाने पर उन्होंने कहा कि ” मैं कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को भाजपा की विचारधारा के खिलाफ लड़ने और जनता के मुद्दों के लिए लड़ने के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गोवा के लोगों से वादा करना चाहता हूं कि दलबदलुओं को पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी.”
I want to congratulate every Congress worker for fighting against the ideology of BJP and fighting for public issues. I want to promise Congress workers & people of Goa that defectors won’t get any space in the party: Congress leader Rahul Gandhi in Taleigao, Goa pic.twitter.com/nrAZtCUYaV
— ANI (@ANI) October 30, 2021
वरिष्ठ नेताओं के कांग्रेस छोड़ने को राहुल गांधी ने गंभीरता से लिया है और भविष्य में उनको पार्टी में कोई जगह न देने की बात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा से लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला आफजाई भी किया.
यह भी पढ़ें: वैक्सीन की दोनों डोज लीं, फिर भी कम नहीं होता कोरोना का खतरा
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं की राय को तरजीह दिये जाने की बात करते हुए कहा कि ” इस बार मैंने चिदंबरम जी से कहा है कि कांग्रेस पार्टी को हमारे कार्यकर्ताओं के दिल में जो है उसके आधार पर काम करना चाहिए. दो लड़ाइयां हैं – एक राष्ट्रीय स्तर पर और दूसरी है गोवा की लड़ाई जिसे आप मुझसे बेहतर जानते हैं.”
Goa | This time, I’ve told Chidambaram ji that Congress party should work on the basis of what’s in the heart of our workers. There’re two fights – one at the national level and the other is the fight of Goa which you know better than me: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/8eUms3aTqd
— ANI (@ANI) October 30, 2021
राहुल गांधी भाजपा को किसी तरह की रियायत नहीं देते नजर आ रहे हैं. जबकि गोवा में ममता बनर्जी भाजपा से लड़ाई में कांग्रेस को बाधा बता रही हैं. ममता बनर्जी ने गोवा में कहा कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस लड़ाई नहीं लड़ सकती है.
First Published : 30 Oct 2021, 08:41:22 PM