कुंदन कुमार/गया. नेशनल गेम में गया के जयप्रकाश समेत बिहार के चार खिलाड़ियों का चयन तीरंदाजी के लिए हुआ है. यह चारों खिलाड़ी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. गया के जयप्रकाश के अलावे कैमूर जिला के शिवम गुप्ता, पटना जिले के चंदन यादव और सारण जिले से निर्भय कुमार का चयन हुआ है. इन खिलाड़ियों का चयन इनके बेहतर परफार्मेंस के आधार पर हुआ है. गुजरात में आयोजित मैच के बाद ये खिलाड़ी क्वालिफाई किए. उसके बाद पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ट्रायल हुआ. जिसमें बिहार के दूसरे जिले से 19 खिलाड़ी शामिल हुए थे, उनमें से चारों खिलाड़ी का चयन हुआ है. प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में आयोजित होगी.
जयप्रकाश के लिए यह गेम बेहद खास है
फिलहाल यह चारों खिलाड़ी पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी के द्वारा आयोजित कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं. सुबह शाम पसीना बहा रहे हैं. गया जिले के जयप्रकाश के लिए यह गेम बेहद खास है. इससे पहले भी वह कई बार विभिन्न राज्यों में आयोजित नेशनल गेम और विभिन्न राजस्तरीय टीम में खेल चुके हैं. जयप्रकाश गया के खरहरी गांव के रहने वाले हैं. गया में तीरंदाज के नये पौध तैयार कर रहे हैं. गया में मगध आर्चरी के कोच हैं.
4 साल के बाद हो रहा है अयोजन
जयप्रकाश बताते हैं की गोवा में आयोजित होने वाले नेशनल गेम उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि यह 4 साल के बाद आयोजित किया जा रहा है. हम चारों खिलाड़ी पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में काफी मेहनत कर रहे हैं. उम्मीद है इस बार बिहार के लिए मेडल लेकर आएंगे. इसमें हम लोगों को डीजी स्पोर्ट्स रविंद्रन शंकरण के द्वारा मोटीवेट किया गया है.
डायबिटीज के लिए रामबाण है ये पौधा, चीनी की जगह करें इस्तेमाल तो मरीज हो जाएगा चंगा!
इन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर से लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. 25 के बाद हम लोग गोवा के लिए निकल जाएंगे. उम्मीद है इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल लाएंगे और गया और पूरे बिहार का नाम रोशन करेंगे.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 19:29 IST