गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का एक और दमदार प्रदर्शन, ज्यूरिख डायमंड लीग में फेंका इतने मीटर का भाला

Neeraj Chopra at Zurich Diamond League: भारत के स्टार एथलीट गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एक बार फिर एक्शन में नजर आए। गुरुवार को ज्यूरिख डायमंड लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वह इस प्रतियोगिता में 85.71 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

नए वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 80.79 मीटर के थ्रो के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की। कोई भी अन्य एथलीट पहले राउंड में उनसे आगे नहीं निकल पाया। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जैकब वाडलेज्च ने इस राउंड में फाउल किया। जबकि पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स 78.78 मीटर का ही थ्रो कर पाए।

दूसरे राउंड में खा गए मात 

हालांकि नीरज के लिए दूसरा राउंड सही नहीं रहा। उन्होंने इस राउंड में फाउल किया। जबकि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जैकब वाडलेज्च ने 83.46 मीटर के थ्रो के साथ बढ़त बना ली। इस राउंड में जर्मनी के जूलियन वेबर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाई। उन्होंने 84.75 मीटर थ्रो के साथ वाडलेज्च को पीछे छोड़ दिया। तीसरे राउंड में एक बार फिर नीरज मात खा गए। उन्होंने एक और फाउल कर दिया। हालांकि वाडलेज्च ने 83.46 मीटर के अपने पिछले प्रयास में सुधार नहीं किया। वह केवल 80.04 मीटर का ही थ्रो कर पाए।

Neeraj chopra zurich diamond league
Neeraj chopra zurich diamond league

चौथे राउंड में कड़ी टक्कर 

चौथे राउंड में कड़ी टक्कर देखने को मिली। जूलियन वेबर ने 85.04 मीटर का थ्रो किया। ये इस रात का पहला थ्रो रहा, जो 85 से ऊपर था। वह इस थ्रो के बाद दूसरे स्थान पर आ गए। इसके बाद वाडलेज्च ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए 85.86 मीटर का भाला फेंककर चौंका दिया। इसी के साथ वह शीर्ष पर पहुंच गए। इसके बाद भारतीय स्टार नीरज ने शानदार वापसी की और 85.22 मीटर का थ्रो कर हाहाकार मचा दिया। इस थ्रो के साथ वे सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

– विज्ञापन –

फाइनल राउंड में फेंका 85.71 मीटर का थ्रो 

पांचवें राउंड में वाडलेज्च ने फाउल किया। वहीं वेबर तीसरे स्थान पर रहे क्योंकि उनका 82.01 मीटर का थ्रो उन्हें नीरज से आगे नहीं ले जा पाया। नीरज ने इस राउंड में फाउल किया। इसके बाद वाडलेज्च, नीरज और वेबर फाइनल राउंड में पहुंचे। फाइनल राउंड में नीरज ने पहले शॉट करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो 85.71 मीटर के साथ पूरा किया। हालांकि यह वाडलेज्च से आगे निकलने के लिए पर्याप्त नहीं था।

16 और 17 सितंबर को यूजीन में होगा फाइनल

बता दें कि डायमंड लीग 2022 के स्टॉकहोम स्टेज में नीरज ने एक नया पर्सनल बेस्ट बनाया था। इस दौरान उन्होंने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वह 89.94 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी है। नीरज चोपड़ा की नजर अब डायमंड लीग में जीत की हैट्रिक पूरी करने और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर होगी, जो 16 और 17 सितंबर को यूजीन में होगा। बता दें कि कॉन्टीनेंटल टूर और डायमंड लीग में मेडल नहीं दिए जाते।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *