गोलियों से सीना हुआ छलनी, नहीं रखने दिया कैंप में कदम, BSF वीरों को मिला पदक

President’s Medal for Gallantry: यह कहानी बीएसएफ के हेडकॉन्‍स्‍टेबल सांवलराम विश्‍नोई और हेड कॉन्‍स्‍टेबल शिशुपाल सिंह की है. सांवल राम और शिशुपाल उन दिनों संयुक्‍त राष्‍ट्र मिशन दल का हिस्‍सा थे और उनकी तैनाती कांगो के बुटेम्‍बो शहर में थे. 25 जुलाई की रात खबर आई कि कांगो के बुटेम्बो शहर में मोनुस्को के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हिंसक प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मोर्रोको रैपिड डिप्लॉयमेंट बटालियन कैंप की सुरक्षा के लिए अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया. 

मोर्रोको रैपिड डिप्लॉयमेंट बटालियन कैंप में तैनात किए गए जवानों में हेड कांस्टेबल सांवलराम विश्नोई और हेड कॉन्‍स्‍टेबल शिशुपाल सिंह भी शामिल थे. 26 जुलाई की रात वही हुआ, जिसका सभी को डर था. प्रदर्शनकारियों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बटालियन कैंप में घुसने की कोशिश करने लगे. कैंप की सुरक्षा में तैनात जवानों द्वारा विरोध करने पर हमलावरों ने सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद, सुरक्षाबलों ने गैर-घातक हथियारों से हवाई फायरिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की.  

यह भी पढ़ें: 100Km/h की रफ्तार से भाग रही थी बस, जान पर खेलकर बचाई 55 यात्रियों की जान, CISF के वीर को मिला जीवन रक्षक पदक

लेकिन, प्रदर्शनकारियों तो कुछ और ही मंशा लेकर आए थे, उन्‍होंने अत्‍याधुनिक ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में हेड कॉन्‍स्‍टेबल सांवलराम विश्नोई और हेड कॉन्‍स्‍टेबल शिशुपाल सिंह का शरीर भी गोलियों से लगभग छलनी हो गया. बावजूद इसके, उन्होंने साहस, समर्पण और बहादुरी का परिचय देते हुए प्रदर्शनकारियों से मोर्चा लेना जारी रखा. उन्‍होंने अपने कैंप में एक भी प्रदर्शनकारी को तब तक कदम नहीं रखने दिया, जब तक उनकी सांसों ने उनका साथ नहीं छोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक आवाज सुन नर्मदा में लगाई छलांग, लंबी मशक्‍कत के बाद बची युवक की जान, CISF के वीर को मिला जीवन रक्षक पदक

इस मुठभेड़ में हेड कॉन्‍स्‍टेबल सांवलराम विश्नोई और हेड कॉन्‍स्‍टेबल शिशुपाल सिंह ने अदम्य साहस, बहादुरी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया. उनके अदम्य साहस, नेतृत्व, अटूट दृढ़ संकल्प और कर्तव्य के प्रति समर्पण को देखते हुए 75वें गणतंत्र दिसव के अवसर पर  हेड कॉन्‍स्‍टेबल सांवलराम विश्नोई और हेड कॉन्‍स्‍टेबल शिशुपाल सिंह को वीरता के लिए राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित किया गया है. बता दें कि कर्तव्‍य के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्‍च बलिदान करने वाले हेड कॉन्‍स्‍टेबल सांवलराम विश्‍नोई बीएसएफ की 65 वीं बटालियन और और हेड कॉन्‍स्‍टेबल शिशुपाल सिंह बीएसएफ की 97वीं बटालियन का हिस्‍सा थे.

Tags: BSF, Republic day, Republic Day Parade

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *