हाइलाइट्स
कांगो गणराज्य के बुरुंडी के एक गांव पर विद्रोहियों का हमला
हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत.
नैरोबी: कांगो गणराज्य के एक विद्रोही समूह के हमले में बुरुंडी में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. बुरुंडी सरकार के प्रवक्ता जेरोम नियोनजिमा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि मरने वालों में 12 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं जिनमें से दो गर्भवती थीं.
पूर्वी कांगो के साउथ कीवू में स्थित बुरुंडी के सशस्त्र विद्रोही समूह रेड-तबारा ने हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं रेड तबारा, जो 2015 से पूर्वी कांगो में ठिकानों से बुरुंडी की सरकार से लड़ रहा है, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नौ सैनिकों और एक पुलिस अधिकारी को मारने का दावा किया है.
स्थानीय निवासियों ने कहा कि उन्होंने हमले के दौरान गोलियों और विस्फोटों की आवाजें सुनीं. रेड तबारा ने पहले कहा था कि उसने सितंबर में बुजुंबुरा में देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया था और उपकरणों को नष्ट कर दिया था, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी.
हालांकि विद्रोही समूह ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है. न्यूज एजेंसी AP से बात करने वाले लोगों ने कहा कि विद्रोहियों ने बुरुंडियन सेना की वर्दी पहन रखी थी और सेना और पुलिस के भाग जाने के बाद नागरिकों को ‘उनके हाल पर छोड़ दिया गया.’ एक किसान प्रिसिले कान्यांगे ने कहा कि ‘हमें एहसास हुआ कि वे हमलावर थे जब उन्होंने सीमा की रक्षा करने वाली पुलिस चौकी पर हमला किया. यहां कई लोग भागने की कोशिश में गोलियों से घायल हो गए.’ (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: Africa, Firing, World news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 08:20 IST