अंकित कुमार सिंह, सीवान: बिहार के सीवान रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होने वाली है. खासकर वैसे यात्री ज्यादा परेशान होंगे जो सीवान से सीवान कचहरी, अमलोरी, सरसर स्टेशन होते हुए थावे के रास्ते गोरखपुर का सफर करते थे, क्योंकि सीवान से थावे होकर गोरखपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या-05154 गोरखपुर-सीवान एक्सप्रेस का परिचालन अब थावे तक ही होगा. अब यह ट्रेन गोरखपुर से थावे और थावे से गोरखपुर तक ही चलेगी.
थावे से सीवान के लिए सुबह 4:20 में खुलेगी ट्रेन
स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया की गोरखपुर-सीवान एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन अब थावे तक ही होगा. गाड़ी संख्या-05154 गोरखपुर- सीवान ट्रेन का परिचालन पहले सीवान तक होता था. अब इसका परिचालन थावे तक ही होगा. उन्होंने आगे बताया कि थावे से गाड़ी संख्या-05146 बनकर थावे जंक्शन से सुबह 4.20 बजे पर खुलेगी और सीवान होते हुए छपरा जंक्शन पहुंचेगी. इसका परिचालन इस रेल खंड पर 18 फरवरी तक ही होगा.
राम-जानकी पथ के लिए हुआ भूमि अधिग्रहण, मुआवजे को लेकर सीवान में भारी विरोध, जानें पूरी बात
सीवान में रेलवे लाइन में हो रहे कार्य को लेकर लिया निर्णय
सीवान रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक के रेलवे ट्रैक का नवीकरणीय कार्य रेल पथ पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा प्रस्तावित है. इसको लेकर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है. काम को लेकर प्लेटफार्म संख्या एक को ब्लॉक किया गया है. जिससे ट्रेनों को दो और तीन प्लेफॉर्म से चलाया जा रहा है. जबकि कुछ ट्रेनों को आस-पास के स्टेशनों से डायवर्ट कर दिया जा रहा है. जबकि थावे रूट से आवगमन करने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या 4 से चलाया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 08:38 IST