गोरखपुर विश्वविद्यालय: चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए विशेष समिति का गठन, उपलब्ध होगा यह नया कार्यक्रम

Gorakhpur University Formation of special committee for four-year undergraduate course

DDU Gorakhpur
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (3+1) विकसित करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। यह पहल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की ओर से हाल ही में प्रस्तावित ढांचे के अनुरूप है।

कुलपति ने कहा कि इस नए स्नातक प्रोग्राम के अंतर्गत विविध प्रकार के पाठ्यक्रमों का ऑफर किया जाएगा। छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा। इसमें भारतीय ज्ञान परंपरा को शामिल किया जाएगा। इससे उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इस प्रोग्राम में मेजर, माइनर, को-करिकुलर तथा वोकेशनल कोर्सेज शामिल होंगे, जो छात्रों को संपूर्ण शिक्षा और आवश्यक कौशल प्रदान करेंगे।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *