गोरखपुर में हत्या: बेटे को बचाने पहुंची मां को पीटकर मार डाला, पुरानी रंजिश में पट्टीदारों ने की वारदात

Mother came to save son beaten to death in Gorakhpur

कुसुम। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर जिले में सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बर्रोही गांव में शनिवार रात पुरानी रंजिश में पट्टीदारों ने 10 साल के बच्चे की गला दबाने की कोशिश की। अपने बेटे को बचाने पहुंची मां की पट्टीदारों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। ससुर को मनबढ़ों ने पीटकर घायल कर दिया। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। गांव में एहतियातन पीएसी लगा दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, बर्रोही गांव निवासी रामजी (65) का बेटा हरिश्चंद्र दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। रामजी अपनी बहू कुसुम (40) और 10 साल के पौत्र सचिन के साथ गांव में रहते हैं। पट्टीदार मुकेश के परिवार से लंबे समय से उनका विवाद चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में एक ही पटरी पर आगे-पीछे दौड़ेंगी ट्रेनें, लोको पायलट को अब तीन नहीं, दिखेंगे चार सिग्नल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *