गोरखपुर में बुजुर्ग की हत्या, बेटा घायल: पैसों की लेनदेन में पड़ोसी से हुआ झगड़ा, गुस्से में रॉड से बाप-बेटे पर किया हमला

गोरखपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गोरखपुर में एक बुजुर्ग की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का उसके ही पड़ोसी से पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। आर जिसके बाद उसने उनपर हमला कर दिया। पिता को बचाने आए बेटे पर भी हमला किया। जिससे कि वह गंभीर रुप से घायल हो गया।

घटना सहजनवा इलाके के वार्ड नंबर 5 नगर पंचायत शहबाजगंज की है। सूचना पाते ही SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। गांव में एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
SP नार्थ ने बताया, रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हुआ था। जिसमें बुजुर्ग की हत्या का आरोप है। हालांकि, शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन, उनके बेटे पर हमलावर ने रॉड से वार किया था, जिससे कि वह घायल हो गया। मामले की पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

गांव में एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

गांव में एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

कंस्ट्रक्शन का काम करते थे योगेंद्र
सहजनवा के वार्ड नंबर 5 सहबाजगंज निवासी योगेंद्र कुमार त्रिपाठी (60) गीडा में कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। जबकि, योगेंद्र के घर के ठीक सामने रहने वाले विधु महेश त्रिपाठी हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। योगेंद्र विधु महेश त्रिपाठी अक्सर से के हार्डवेयर दुकान से सामान लेते रहते थे। जिसमें पैसों की लेनदेन को लेकर बुधवार की रात दोनों में विवाद हो गया।

पैसों की लेनदेन को लेकर पड़ोसी ने किया हमला
आरोप ​है कि इस दौरान विधु महेश त्रिपाठी ने योगेंद्र पर राड से हमला कर दिया। विवाद होता देख पिता को बचाने आए बेटे अभिषेक पर भी हमला कर दिया। जिसमें बाप और बेटे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए।

दोनों को आनन- फानन में परिवार के लोग सहजनवा CHC ले गए। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जबकि, उनके बेटे अभिषेक त्रिपाठी का जिला अस्पताल में चल रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *