गोरखपुर: भूमाफिया कमलेश और उसकी पत्नी समेत पांच पर एक और केस, अब तक दर्ज हो चुके हैं 31 मामले

Another case against five including land mafia Kamlesh and his wife,

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कुसम्ही बहरामपुर के भूमाफिया कमलेश यादव और उसकी पत्नी मीना देवी समेत पांच लोगों पर एम्स थाने में जालसाजी का एक और केस दर्ज किया गया है। कमलेश के खिलाफ अब तक 31 केस दर्ज हो चुके हैं। 31 जुलाई को एम्स थाना पुलिस कमलेश और उसकी एक महिला साथी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। पुलिस उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

कुशीनगर जिले के सलेमगढ़ मुकुंदपुर निवासी आलोक रंजन राय ने बुधवार को एम्स थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने लिखा है कि वर्ष 2013 में उनकी मुलाकात कमलेश यादव और दीनानाथ प्रजापति से हुई थी। कमलेश ने उनके बाबा को 81 वर्गमीटर जमीन बैनामा किया। इसके बदले उसने तीन लाख रुपये लिए। जब वह जमीन की खारिज-दाखिल के लिए रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे, तब पता चला कि जमीन सीलिंग की है।

रुपये वापस मांगने पर कमलेश की पत्नी व मुंशी शैलेंद्र सिंह और दीनानाथ की पत्नी अर्चना सागर उन्हें जानमाल की धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी एम्स मदन मोहन ने बताया कि कमलेश के खिलाफ अभी और मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *