रजत भटृ/गोरखपुरः गोरखपुर में कॉलोनी के निर्माण व सुरक्षा के लिए जीडीए ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब कॉलोनी की निगरानी नीचे से नहीं बल्कि ऊपर से की जाएगी. इसके लिए जीडीए ने लगभग ढाई लाख रुपए का एक हाईटेक ड्रोन खरीदा है. जिससे कॉलोनी की निगरानी की जाएगी. यह ड्रोन बेहद हाईटेक और बड़ी कैपेसिटी वाला है. इस ड्रोन के जरिए अधिकारी कॉलोनी का निरीक्षण करेंगे. इस ड्रोन को गोरखपुर में जीडीए के द्वारा खरीदा गया है. GDA अपने विस्तारित कॉलोनी की निगरानी के लिए इस हाईटेक ड्रोन का इस्तेमाल करेगा. जल्द ही इस ड्रोन का ट्रॉयल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा और इसे काम पर लगाया जाएगा.
दरअसल गोरखपुर में GDA ने जिस हाईटेक ड्रोन को खरीदा है. उससे GDA अपने विस्तारित कॉलोनी की निगरानी करेगा. इस हाईटेक ड्रोन को जीडीए ने जेम पोर्टल से लगभग 2.59 लाख की लागत से खरीदा है. वहीं GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि, GDA अपने विस्तारित कॉलोनी की निगरानी के लिए हाईटेक ड्रोन का इस्तेमाल करेगा. खास करके उन जगहों पर इसका ज्यादा इस्तेमाल होगा. जहां पर अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण किए जा रहे हैं. वही ड्रोन को एक बार चार्ज करने पर 46 मिनट में लगभग 32 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
अवैध कॉलोनी की होगी पहचान
GDA इस हाईटेक ड्रोन के जरिए अवैध कॉलोनियों की पहचान करेगा. इस ड्रोन को उड़ाने के लिए जीडीए के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि महायोजना के तहत 2031 तक सीमा का विस्तार होने से लगभग 300 गांव इसमें शामिल हों गए हैं. वहीं इसके साथ अन्य क्षेत्रों को भी विकसित किया जाएगा. वहीं शहर में अवैध कॉलोनी के निर्माण कार्य की निगरानी के लिए इस हाईटेक ड्रोन की मदद ली जाएगी. वही बिना लेआउट पास कराए कॉलोनी की निगरानी भी ड्रोन से की जाएगी.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 18:12 IST