रजत भटृ/ गोरखपुर: गोरखपुर में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट और टूरिस्ट स्पॉट तैयार किए गए हैं. जहां पर आप अपने फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं. गोरखपुर का तारामंडल, गोरखनाथ मंदिर जैसे तमाम जगह शहर में मौजूद है, जो लोगों के घूमने फिरने वाले जगहों में से एक है. वहीं अब शहर वालों को एक और पिकनिक स्पॉट मिलेगा. जल्द ही राप्ती रिवर फ्रंट का निर्माण होगा जिसे लगभग 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा. इसमें नगर विकास, जीडीए और सिंचाई विभाग को शामिल किया गया है.
राप्ती रिवर फ्रंट का निर्माण होगा और यहां पर भी लोगों के पिकनिक का इंतजाम होगा. राप्ती रिवर फ्रंट के लिए तीन संस्थाएं काम करेंगे. जिसमें सिंचाई विभाग, जीडीए और नगर निगम शामिल है. वहीं इनमें नमामि गंगे और ग्रामीण पेयजल मिशन विभाग को भी कार्यदाई संस्था बनाया गया है. वहीं कंसल्टेंट नामित होने पर इस काम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. राप्ती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में राप्ती नदी में शहर के नालों से होकर जाने वाले गंदे पानी को रोका जाएगा. साथ ही इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.
कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्थाएं
गोरखपुर में जल्दी राप्ती रिवर फ्रंट की शुरुआत होगी और शहर के तमाम पिकनिक स्पॉट में एक नया नाम शामिल होगा. वही इस प्रोजेक्ट में जगह-जगह घाट बनाए जाएंगे. पर्यटन दृष्टि से पार्क विकसित होगा. नदी के किनारे लोग मोटरबोट वह यात्रियों के रुकने के लिए प्लेटफार्म बनेंगे. रामघाट से डोमिनगढ़ तक सुंदरीकरण का नजार होगा. वहीं सिंचाई विभाग अधीक्षण अभियंता दिनेश सिंह ने बताया कि, इस पूरे प्रोजेक्ट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. साथ ही इस राप्ती रिवर फ्रंट के निर्माण में लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आ सकती है. इस प्रोजेक्ट में जीडीए, नगर निगम और सिंचाई विभाग मिलकर काम करेगी.
.
Tags: Gorakhpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 21:57 IST