सत्यम कुमार/भागलपुर. सनातन धर्म में गाय के गोबर का विशेष महत्व है, और घरों में पूजा के लिए इसका उपयोग अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. गाय के गोबर के बिना, पूजा को शुद्ध नहीं माना जाता है. हालांकि, अब गोबर से कई उपयोगी वस्तुएं भी बनाई जा रही हैं, और इसकी मांग भी बढ़ रही है.
भागलपुर की एक संस्था, मां आनंदी फाउंडेशन, द्वारा गोबर से ही कई उपयोगी वस्तुएं तैयार की जा रही हैं. संस्था की संस्थापक, प्रिया सोनी, ने बताया कि यह उनके आस्था से जुड़ा हुआ है और इसे शुद्ध माना जाता है. आजकल इस आइडिया की काफी डिमांड है.
ऑनलाइन होती है मार्केटिंग
मां आनंदी फाउंडेशन की संस्थापक, प्रिया सोनी, ने बताया कि गौ सेवा हमारा धर्म है, लेकिन लोग गौशाला के वेस्ट सामान को आमतौर पर फेंक देते हैं. इस परिस्थिति से प्रेरित होकर, उनके मन में यह आइडिया आया कि गोबर से सामग्री को तैयार करके, यह अपने आदर्शों के साथ शुद्ध भी होगा, और गौशाला के गोबर का भी उपयोग हो सकेगा. प्रिया सोनी अब गोबर से मोमेंटो, डलिया, पंच गव्य, और पूजन की सामग्री जैसी वस्तुएं तैयार कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इसका मार्केटिंग ऑनलाइन किया जा रहा है, और बाहर से कई मित्रों ने ऑर्डर देकर इस सामग्री को मंगाया हैं.
ये सब सामान किए जाते है तैयार
प्रिया ने बताया कि गोबर से बहुत सारी चीजें बनाई जा सकती हैं, जैसे मोमेंटो, डलिया, चाभी रिंग, पूजन सामग्री, और पंचगव्य. सभी ये उत्पाद एक इको-फ्रेंडली तरीके से तैयार किए जा रहे हैं, जिससे पानी में भी न घुले. यह अब गौ पालकों में एक बड़ा बदलाव लाएगा, और किसानों को अच्छा मुनाफा देगा. उन्होंने बताया कि अब वे गोबर नहीं फेंकते, बल्कि अब उन्हें उसका भी दाम मिलेगा. इससे किसानों के समूह में एक बड़ा परिवर्तन आएगा, और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा गौ पालकों को मिलेगा. प्रिया सोनी ने बताया कि वे अभी भी किसानों से गोबर खरीदते हैं, लेकिन अब ज्यादा गोबर नहीं खरीद रहे हैं. लेकिन जल्द ही किसानों के समूह को बनाकर उससे गोबर की खरीद की जाएगी.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Latest hindi news, Local18, Success Story, Successful businesswoman
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 11:07 IST