रिपोर्ट – आदित्य कृष्ण
अमेठी. अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर आकार ले रहा है. 22 जनवरी को राम लला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. ऐसे में अमेठी में एक परिवार ने अनोखी पहल की है. परिवार के सदस्यों की तरफ से घर-घर में गाय के गोबर से बने दीए वितरित किए जा रहे हैं. ये दीये इस परिवार ने अपनी गोशाला में तैयार किए हैं. इसके साथ ही लोगों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन भक्ति भाव और धार्मिक अनुष्ठान करने की अपील की जा रही है.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अमेठी के रहने वाले सुरेश चंद पांडे ने खुद की गौशाला में करीब 1 लाख दीए तैयार कराए हैं. गोबर से तैयार होने वाले दीए 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अमेठी के प्रत्येक घरों में पहुंचाए जा रहे हैं. सुरेश पांडे ने बताया कि 500 वर्षों की कठिन तपस्या साकार हुई है. हर व्यक्ति अपनी समर्थता के अनुसार अलग-अलग काम कर रहा है. हमारे पास गौशाला थी और वहां से निकलने वाले गोबर का दुरुपयोग के बजाय हमने उसका सदुपयोग किया. गाय के गोबर से दीए तैयार करवाए हैं. सुरेश चंद्र पाण्डेय का कहना है कि जब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो, तो उसे समय प्रदेश में अलग वातावरण दिखे. प्रदेश के साथ-साथ अमेठी में भी लोग इस दीपक को अपने घरों में प्रज्वलित करें.
पूरे देश में राममय माहौल बनाने की तैयारी
धार्मिक मठ के संत मनीराम पांडेय ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत अच्छा है. इसके माध्यम से लोगों के अंदर राष्ट्रभाव जन्मेगा. हम चाहते हैं कि लोगों के अंदर धार्मिक सद्भाव पैदा हो. दीप प्रज्वलन के माध्यम से लोग अपनी खुशहाली जाहिर करें. यह दीपक गाय के गोबर से बना है. अगर हम लोग इस तरह गाय के गोबर का सदुपयोग करेंगे तो गौ संरक्षण के साथ-साथ एकता का संदेश जाएगा.
.
Tags: Local18, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 18:29 IST