गोपालगंज में दर्दनाक हादसा, बेकाबू कार ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, व्यवसायी दंपती की मौत 

गोपालगंज. गोपालगंज में बेकाबू कार ने स्कूटी सवार दंपती को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गयी. घटना थावे थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एनएच-531 की है. हादसे के बाद कार सवार फरार हो गए वहीं, पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक व्यवसायी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर मोहल्ले के वार्ड-21 निवासी राजरीक गुप्ता और उनकी पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गयी है. राजरीक गुप्ता मार्बल के बड़े व्यवसायी थे और बंजारी रोड में उनकी शॉप है.

परिजनों के मुताबिक स्कूटी से व्यवसायी दंपती अपने पैतृक गांव उचकागांव थाना क्षेत्र के पेउली में पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहें थे. रास्ते में थावे थाना क्षेत्र के पास डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप तेज रफ्तार में आई बेकाबू कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही मार्बल व्यवसायी राजरीक गुप्ता की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से जख्मी महिला को इलाज के लिए थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल में आते ही डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गयी. दंपती की मौत की खबर मिलते ही परिजन और आसपास के लोग सदर अस्पताल में पहुंच गए. व्यवसायी दंपती के परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर मातम में बदल गया. उधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी और परिजनों को सौंप दी. थावे थाने की पुलिस ने इस मामले में कार चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हादसे की खबर पाकर पहुंचे शहर के व्यवसायियों ने परिजनों का ढ़ाढस बढाया और शोक संवेदना व्यक्त की. व्यवसायियों ने कहा कि हादसे की जांच होनी चाहिए और लापरवाह कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं मृतक व्यवसायी के तीन पुत्र हैं. इनमें कमलेश गुप्ता, अजित गुप्ता, व मुकेश गुप्ता शामिल हैं. मां-बाप की सड़क हादसे में मौत की खबर पर तीनों बेसुध थे.

Tags: Gopalganj news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *