सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में माडल टाउन निवासी नवीन बंसल ने शिकायत देकर बताया था कि उनकी हरटेज एक्सपोर्ट नाम से बतरा कॉलोनी में कंपनी व पुराना औद्योगिक क्षेत्र में गोदाम है। 26 अक्तूबर को कंपनी के कर्मी प्रिंस को गोदाम की चाबी देकर धागे के बोरे गोदाम से कंपनी में लाने के लिए कहा था। प्रिंस अपने साथ अमन व सचिन को भी ले गया। तीनों से पहले से बनाई योजना अनुसार 12 बोरों के अतिरिक्त 7 बोरे दूसरे गोदाम से उठा लिए।
Source link