गोदान एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, युवक के बैग से मिले 46 लाख रुपये कैश, पुलिस भी हैरान

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर है. यहां 13 अक्टूबर की रात गोदान एक्सप्रेस से 46 लाख रुपये कैश बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के अलावा इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी आरोपी युवक से पूछताछ कर रहे हैं. यह मामला उस वक्त खुला जब आरपीएफ के जवान लोगों के सामान की जांच कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एसी कोच में चढ़ एक युवक पर शक हुआ. उन्होंने उसका बैग खुलवाया तो हैरान रह गए. बैग में कैश ही कैश था. इसके बाद जवान शख्स को थाने ले आए. शख्स अपने बयान लगातार बदल रहा है. वह किसी भी तरह की ठोस सूचना पुलिस को नहीं दे रहा.

आरपीएफ थाना प्रभारी बब्बल लाल ने बताया कि 13 अक्टूबर को गोदान एक्सप्रेस के टाइम पर हमारा स्टाफ ड्यूटी पर था. उस समय उन्हें एक शख्स को देखकर संदिग्ध सा महसूस हुआ. स्टाफ ने उसकी तलाशी ली. इस तलाशी में शख्स के बैग से 46 लाख रुपये कैश मिले. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को थाने लाया गया. उसके बाद इनकम टैक्स को इसकी जानकारी दी गई. आरोपी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि उसके पास से रुपये कहां से आए. वो यह भी नहीं बता पाया कि किस काम के लिए ये रुपये ले जा रहा था. यह शख्स एसी कोच से सतना से मुंबई जा रहा था. हमारे अलावा शख्स से इनकम टैक्स अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं. जैसे ही वह कुछ बताएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस तरह पकड़ में आया आरोपी
गौरतलब है कि, चुनाव आदर्श आचार संहिता लगने की बाद पुलिस की हर जगह पैनी नजर है. यहां बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. 13 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेन नंबर 11056 गोदान एक्सप्रेस सतना पहुंची. चूंकि, आरपीएफ लोगों के सामान की जांच कर ही रही थी कि जवानों की नजर एक शख्स पर पड़ी. वह एसी कोच में चढ़ा था. आरपीएफ ने युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली. उसके पास सतना से मुंबई जाने वाला टिकट मिला. पुलिस ने जैसे ही उसके बैग की तलाशी ली तो हैरान रह गई. उसका बैग नोटों से भरा पड़ा था.

Tags: Bhopal news, Indian Railways, Irctc, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *