गोड्डा में यहां होगा रावण दहन, मुर्शिदाबाद के पटाखों से जलेगा पुतला

आदित्य आनंद/गोड्डा. दुर्गा पूजा की दशमी को महागामा के उर्जा नगर में भव्य रावण दहन का आयोजन किया जाएगा. राजेंद्र स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में जिले भर से तकरीबन 50 से 60 हज़ार लोगों की भीड़ उमड़ती है. इस बार भी तैयारी जोरों पर है. 24 अक्टूबर को रावण दहन का कार्यक्रम शाम 6 से 7 बजे के बीच होना है.

इसमें आतिशबाजी करने के लिए विशेष रूप से ऊर्जा नगर मेला कमेटी द्वारा मुर्शिदाबाद से आतिशबाजी दल को बुलाया जाता है. दल के नकुल कुमार ने बताया कि वे लोग एक महीने से ऊर्जा नगर में आतिशबाजी की सामग्री बना रहे हैं. रावण दहन के दिन आकर्षक आतिशबाजी करेंगे, जो दर्शकों को काफी आकर्षित करेगी. साथ ही उन्होंने तकरीबन 15 प्रकार के अलग-अलग पटाखे तैयार किए हैं.

एक महीने से चल रही तैयारी
ऊर्जा नगर पूजा कमेटी के सचिव संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 15 वर्षों से यहां जिले का सबसे भव्य रावण दहन होता आ रहा है. इसके लिए रावण और मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है, जिसे बनाने के लिए भागलपुर और गोड्डा के कारीगर काम कर रहे हैं. वहीं इस बार रावण दहन की तैयारी एक महीने से की जा रही है और इस कार्यक्रम में आतिशबाजी के लिए मुर्शिदाबाद से आतिशबाजी दल को बुलाया गया है. बताया कि गोड्डा में रावण दहन का एकमात्र कार्यक्रम यहां होता है.

दस दिनों तक लगेगा मेला
दशहरा की दशमी की शाम 6:30 बजे के करीब राजमल परियोजना क्षेत्र के महाप्रबंधक अरूपानंद नायक और महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह के द्वारा वध किया जाता है. समाज में अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाता है. वहीं रावण दहन के बाद 10 दिनों तक ऊर्जा नगर में भव्य मेले का आयोजन रहता है, जिसमें जिले के साथ-साथ झारखंड, बिहार से लोग मेले को देखने के लिए पहुंचते हैं.

Tags: Dussehra, Godda news, Local18, Ravana Dahan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *