आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा पुलिस को 2024 में नया पुलिस लाइन भवन मिल जाएगा. साथ ही जिले में पांच थानों के नए भवन का भी निर्माण होगा. पुलिस के वरिष्ठ अफसर से मिली जानकारी के अनुसार, नए संभालनालय से थोड़ी दूर हसडीहा मुख्य मार्ग पर धर्मोडीह में नया पुलिस लाइन भवन बनकर तैयार हो चुका है.
जल्द ही पुलिस लाइन को उपयोग में लाया जाएगा. जिले भर के जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी के लिए यह बेहतर जगह साबित होगी. बता दें कि वर्ष 2021 में पुलिस केंद्र भवन के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. नए पुलिस केंद्र नए समाहरणालय भवन के नजदीक लगभग 16 एकड़ की जमीन पर धर्मोडीह में बना है. यह अपने आप में एक आधुनिक पुलिस केंद्र है, जहां जवानों को कई तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
इससे पहले कहां था पुलिस केंद्र
बता दें कि 1883 को जब गोड्डा जिला बना, तब से ही गोड्डा पुलिस लाइन सिकटिया स्थित शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के भवन में चल रहा है. यह भवन काफी जर्जर भी हो चुका है. लगातार पुलिस केंद्र के निर्माण को लेकर पुलिस संगठन और मेंस एसोसिएशन ने कई प्रकार प्रयास किए. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया पुलिस केंद्र मिलने से पुलिस बल के जवानों और अधिकारियों को काफी सुविधा होगी. साथ ही आने वाले वर्ष में जिला पुलिस को कुछ बाइक और वाहन मिलने की भी उम्मीद है.
इसके लिए गोड्डा पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव भेजा गया है. जिला पुलिस 2024 में तकनीकी रूप से और दक्ष होगी. आने वाले वर्ष में पुलिस तकनीकी रूप से और सुदृढ़ होगी. वाहनों को भी तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने की प्रक्रिया की जाएगी. इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
पांच नए थाना भवन का होगा निर्माण
एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में इस वर्ष पांच नए थानों के भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसमें बेलबड्डा थाना, हनवारा थाना, पथरगामा थाना, देवडांड़ थाना और राजाभिट्ठा थाना है. फिलहाल यह सभी थाना टेंपरेरी भवन में चल रहे हैं. नए थाना निर्माण होने के बाद जहां आम जनता को सहूलियत होगी, वहीं पुलिस बल को भी काफी सुविधा होगी. धर्मोडीह स्थित नया पुलिस लाइन बनकर तैयार हो गया है. इस वर्ष (2024) पुलिस केंद्र को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा. जिला में पांच नए थाना इस वर्ष बनेंगे. जिला पुलिस तकनीकी रूप से और दक्ष होगी.