गोंडा में इंटरलाकिंग के चलते 35 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्‍ट

गोरखपुर. गोंडा में इंटरलाकिंग के चलते गोरखपुर, दरभंगा, दिल्‍ली, बरौनी, मुजफ्फनगर समेत कई शहरों की ओर चलने वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसमें कई ट्रेनें निरस्‍त, कई डायवर्ट और कई ट्रेनें रुककर चलेगी. यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही यात्रा प्‍लान करें. यह कार्य 3 से 5 मार्च के बीच चलेगा. इस दौरान ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

पूर्वोत्‍तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार के अनुसार लखनऊ मंडल के गोण्डा-बुढ़वल खंड पर तीसरी लाइन निर्माण के लिए गोण्डा कचहरी एवं करनैलगंज रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी

. छपरा एवं मथुरा से 4 मार्च को चलने वाली 22531/22532 छपरा कचहरी-मथुरा-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

. छपरा कचहरी से 3 एवं 4 मार्च को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

. गोमतीनगर से 4 एवं 5 मार्च को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

. ऐशबाग से 3 से 5 मार्च तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

. गोरखपुर से 4 से 6 मार्च तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

. लखनऊ एवं गोरखपुर से 4 एवं 5 मार्च को चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

. गोरखपुर से 3 मार्च को चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

. मैलानी से 04 मार्च को चलने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

. लखनऊ एवं पाटलीपुत्र से 04 एवं 05 मार्च को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

. गोण्डा एवं सीतापुर से 04 एवं 05 मार्च को चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. गोण्डा से 03 से 05 मार्च तक चलने वाली 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. सीतापुर से 04 से 06 मार्च तक चलने वाली 05092 सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. सीतापुर एवं शाहजहांपुर से 04 एवं 05 मार्च को चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. नकहा जंगल से 04 एवं 05 मार्च को चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

. गोमतीनगर से 05 एवं 06 मार्च को चलने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ऐसी अनोखी ट्रेन, नाम वही, नंबर वही और रूट भी वहीं, पर एक साथ तीन जगह से चलती है, ‘जादू’ से नहीं है कम, चौंक गए!

ये ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी

. बरौनी से 04 एवं 05 मार्च को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

. नई दिल्ली से 03 एवं 04 मार्च को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

. दरभंगा से 04 एवं 05 मार्च को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

. नई दिल्ली से 04 एवं 05 मार्च को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

. सहरसा से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

. नई दिल्ली से 04 मार्च को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

. दरभंगा से 04 एवं 05 मार्च को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

. मुजफ्फरपुर से 04 मार्च को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-मुरादाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

. आनन्द विहार टर्मिनस से 04 मार्च को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुरादाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-पनियहवा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

. गोरखपुर से 04 मार्च को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 मार्च चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-भटनी के रास्ते चलायी जायेगी.

ट्रेन से रामेश्‍वरम जाने वालों को रुकने की नही होगी परेशानी, रेलवे स्‍टेशन पर कर रहा है ये खास इंतजाम

रिशेड्यूल की गयी ये ट्रेनें-

. गोरखपुर से 04 मार्च को चलने वाली 15065 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.

. गोमतीनगर से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.

. ओखा से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ओखा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.

. कटिहार से 04 मार्च को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 140 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.

. गुवाहाटी 04 मार्च को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

. पनवेल 04 मार्च को चलने वाली 15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

. बान्द्रा टर्मिनस से 03 मार्च को चलने वाली 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस मार्ग में 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

Tags: Gorakhpur news, Indian railway, Indian Railways

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *