नोएडाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

ये चित्र सेक्टर-104 का है जहां सूरजमान को कार में गोली मारी गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आदमी को सबसे ज्यादा दुख और दर्द तब होता है, जब उसके किसी करीबी की मौत होती है। दबदबे और वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर अपने विरोधियों को इसी दुख में डूबते और दर्द में कराहते देखना चाहते हैं। ये गैंगस्टर्स का पुराना शगल रहा है। इस पागलपन में अपराध की दुनिया पर राज कर रहे बदमाशों के परिजन, रिश्तेदार और करीबी बेकसूर बे मौत मारे जा चुके हैं।

मृतक सूरजमान फाइल फोटो
शायद इसी का शिकार नोएडा निवासी सूरजमान हुआ। सूरजमान को