हाइलाइट्स
स्पेन की टूरिस्ट से दुमका में सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांच और आरोपी गिरफ्तार.
दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस साझा की जानकारी.
रेप पीड़ित टूरिस्ट महिला ने भारत के नागरिकों को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात.
नितेश कुमार/दुमका. झारखंड के दुमका में स्पेन की टूरिस्ट से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अपनी बाइक से वर्ल्ड टूर पर निकली स्पेनिश टूरिस्ट के साथ हुए गैंगरेप में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. एसआईटी ने कई स्थानों पर इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने दी. गैंगरेप की घटना के बाद मेडिकल और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वर्ल्ड टूर पर निकली पीड़ित स्पेनिश महिला अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हो गईं हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूरे विश्व को अपना संदेश दिया है.
नेपाल कूच करने से पहले पीड़ित ने कहा कि मैंने हंसडीहा में इस वजह से रात बीताने का फैसला लिया था क्योंकि वह जगह बेहद शांत थी. बहुत खूबसूरत थी. हमने सोचा था कि यहां किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा. इस घटना के लिए भारत और यहां के लोगों को जिम्मेवार ठहराना बिल्कुल सही नहीं है. इस घिनौनी हरकत को जिन अपराधियों ने अंजाम दिया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. इस तरह की घटना कहीं भी, कभी भी और किसी के भी साथ हो सकती है. इसके लिए भारत को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता.
‘भारत से अच्छी यादें भी लेकर जा रही हूं’
पीड़ित ने कहा कि मैं अभी भी कहती हूं कि इंडियन अच्छे हैं. यहां के लोग अच्छे हैं. मैं पिछले छह साल से वर्ल्ड टूर पर निकली हूं. छह माह से इंडिया में ट्रेवल कर रही हूं. मैंने इंडिया में करीब 20 हजार किलोमीटर ट्रेवल किया है. हर जगह सपोर्ट मिला है. मुसीबत की इस घड़ी में मुझे यहां के लोगों का पूरा सपोर्ट मिला. यहां की सरकार का भी सपोर्ट मिला. मैं वैसे सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी, जिन्होंने मुसीबत की घड़ी में मेरा साथ दिया. मैं कई अच्छी यादें भी लेकर इंडिया से जा रही हूं.
आठ आरोपियों को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार
दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के पास स्पेन की टूरिस्ट से गैंगरेप मामले में पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस शर्मनाक घटना के बाद एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार देर रात ही घटनास्थल पर पहुंचे थे और त्वरित एक्शन लिया था. पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आज पांच आरोपी पकड़े गए हैं.

दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने गैंगरेप के आठ अभियुक्तों के पकड़े जाने की जानकारी दी.
पीड़िता के पति को 10 लाख रुपए मुआवजा
दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पिछले दिनों पीड़िता के पति को 10 लाख रुपए (11,126.20 यूरो) का मुआवजा दिया गया. पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. चेक की प्रतिलिपि और राशि ट्रांसफर से संबंधित पत्र पीड़िता के पति को दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रदान किया था.
.
Tags: Dumka news, Gang Rape, Gangrape, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 09:15 IST