गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च हुईं ये 10 वेब सीरीज, आखिरी वाली की IMDb रेटिंग है टॉप क्लास

फिल्में ही नहीं अब एंटरटेन होने के लिए लोगों के पास वेब सीरीज देखने का भी ऑप्शन है. यही वजह है कि फिल्मों की ही तरह साल भर अलग अलग वेब सीरीज को भी लोग सर्च करते हैं. गूगल ने ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है जो इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गईं. गूगल ने ऐसी दस वेब सीरीज के नाम बताए हैं. इस लिस्ट को देखकर आप भी ये अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सी मूवीज साल में सबसे ज्यादा सर्च की गईं और वो आपने देखी हैं या नहीं. आप भी देखिए उन दस वेब सीरीज की पूरी लिस्ट.

फर्जी

शाहिद कपूर की ये वेब सीरीज टॉप टैन की लिस्ट में नंबर वन पर है. अमेजन प्राइम पर मौजूद इस वेब सीरीज को 8.4 की रेटिंग हासिल है. वेब सीरीज में शाहिद कपूर के अलावा विजय सेतुपति भी नजर आए.

वेडनेसडे

ये एक हॉरर कॉमेडी जोनर की वेब सीरीज है जिसे आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग मिली है. हंसा हंसा कर डराने वाली इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देश सकते हैं.

असुर

अरशद वारसी की ये वेब सीरीज जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है. जिसे आईएमडीबी पर भी 8.5 की रेटिंग हासिल है.

राणा नायडू

वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती की ये वेब सीरीज लिस्ट में चौथे नंबर पर है. जो नेटफ्लिक्स पर भी देखी जा सकती है. इस वेब सीरीज को आईएमडीबी ने 7.1 की रेटिंग दी है.

द लास्ट ऑप अस

सर्चिंग के मामले में पांचवें नंबर पर रहने वाली ये वेब सीरीज कनाडा की है. जियो सिनेमा पर मौजूद इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 8.8 की रेटिंग मिली है.

स्कैम 2003

सोनी लिव पर स्ट्रीम कर रही ये इस वेब सीरीज को आईएमडीबी ने 8 की रेटिंग दी है.

बिग बॉस 17

वैसे तो ये एक रियलिटी शो है लेकिन ये वेब सीरीज की लिस्ट में सातवें नंबर पर मौजूद है. जिसके एपिसोड जियो सिनेमा पर देखे जा सकते हैं.

गन्स एंड गुलाब्स

राजकुमार राव और दुलकर सलमान की ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. जिसे आईएमडीबी ने 7.7 की रेटिंग दी है.

सेक्स लाइफ

इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं जिसे आईएमडीबी ने 5.6 की रेटिंग दी है.

ताजा खबर

इस वेब सीरीज को आईएमडीबी ने 8.1 की रेटिंग दी है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद ये सीरीज सबसे ज्यादा सर्च की गई वेब सीरीज की लिस्ट में दसवें नंबर पर है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *