शिखा श्रेया/रांची. कई बार घरों में देखा जाता है की पति द्वारा पत्नी को कुछ ऐसे कड़वे शब्द बोले जाते हैं जो उन्हें नहीं बोलनी चाहिए. ऐसा बोलने से न सिर्फ घर से माता लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाती है.बल्कि, उस घर में बरकत भी नहीं होती है. इससे घर में कोई भी शुभ काम नहीं होता है. ऐसे में झारखंड की राजधानी रांची के पंचवटी प्लाजा स्थित अग्रवाल रतन के ज्योतिष आचार्य बता रहे हैं ऐसी कौन सी बात है जो गुस्से में भी पति को अपने पत्नी से कभी नहीं करनी चाहिए.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे ने कहा कि घर में पत्नी घर की लक्ष्मी मानी जाती है.औरत को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. उनका अनादर करना या फिर उससे कुछ ऐसी बातें करना जो कड़वी हो या अपमानजनक हो.ऐसा करने से उस घर में कभी भी माता लक्ष्मी का वास नहीं होता और घर में नकारात्मक शक्ति प्रवेश करती है.इ सलिए अपनी पत्नी या घर में अगर कोई महिला भी है. उससे बात करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें और कुछ बातें बिल्कुल ना बोले.
यह चीजें भूल कर भी ना बोले
संतोष कुमार चौबे ने आगे कहा कि पत्नी से बात करते समय कभी भी उन्हें गाली ना दे.गाली देने से कभी भी आपके घर में बरकत नहीं होगी.यह बात लिखकर ले लीजिए और ना ही आप अपने करियर में कभी भी ऊंची उड़ान भर पाएंगे और अगर पैसे आपके पास आएंगे भी तो कभी टिक नहीं पाएगी. वही पत्नी या फिर घर की किसी महिला से ऊंची आवाज में बात ना करें.हमेशा संयम आवाज़ में ही बातचीत होनी चाहिए.
उन्होंने आगे बताया इसके अलावा पत्नी पर कभी भी हाथ नहीं उठाना चाहिए.यह एक बहुत बड़ा अपराध के साथ-साथ यह पत्नी का बहुत बड़ा अपमान भी है.साथ ही कई बार देखा जाता है पुरुष बातों बातों में ही अपने दोस्तों के सामने या परिवार वालों के सामने अपनी पत्नी का मजाक उड़ा देते हैं और उन्हें लगता है यह नॉर्मल है.लेकिन ऐसा भूल कर भी नहीं करना चाहिए पत्नी मजाक उड़ाने का पात्र नहीं है.
मधुर संबंध होना है जरूरी
संतोष बताते हैं कि पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध होना जरूरी है.क्योंकि इससे माता लक्ष्मी आपके घर में दौड़े चली आएगी.अगर यकीन ना हो तो आप यह अपने जीवन में खुद आजमा कर देख सकते हैं और आपने देखा भी होगा कि जिस घर में औरत का मान सम्मान होता है वह घर काफी भरा पूरा होता है. उस घर में कभी दरिद्रता और तंगी जैसी स्थिति नहीं रहती.उन्होंने आगे बताया अपनी पत्नी को कभी भी छोटी-छोटी जरूरत के लिए भी नहीं तड़पना चाहिए.वही घर में कोशिश करें कि किचन हमेशा भरा रखें.इससे पत्नी तो प्रसन्न रहेगी साथ ही पूरे घर के लिए यह एक शुभ फल देने वाला होता है.जिस घर में इन सब बातों का ख्याल रखा जाता है.वह घर के लोग निरोग रहते हैं और घर में सकारात्मक शक्ति का प्रवेश होता है.(नोट- यह बात ज्योतिष आचार्य द्वारा बातचीत करके लिखी गई है.इसका लोकेल 18 पुष्टि नहीं करता.)
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 12:40 IST