विशाल कुमार/छपरा: लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है. असम की बेटियां इस कहावत का चरितार्थ करते नजर आ रही है. राष्ट्र निर्माण और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य सेमेगा साइक्लोथोन टीम की 15 लड़कियां साइकिल से यात्रा पर निकली है.
मेगा साइक्लोथोन टीम अपने यात्रा के दौरान छपरा पहुंची. अब तक एक हजार से अधिक किलोमीटर यात्रा करते हुए यह टीम छपरा पहुंच चुकी है. इसके स्वागत के लिए 7 बिहार बटालियन एनसीसी छपरा ने एक दिन पहले हीं तैयारी कर ली थी. छपरा स्थित नेवाजी टोला के समीप एनसीसी के पदाधिकारी और कैडेट्स इस टीम का स्वागत जोरदार तरीके से किया.
2107 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचेंगे दिल्ली
गुवाहाटी से यात्रा करते हुए बिहार राज्य का भ्रमण करते हुए दानापुर से छपरा पहुंची. जहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार को उत्तरप्रदेश के बलिया को प्रस्थान कर गई. पुलिस की सुरक्षा के बीच ये यात्रा दिल्ली में समाप्त होगी. छपरा में एनसीसी कैडेट्स के आगमन पर स्वागत गीत, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया.
कर्नल अंजन सेन गुप्ता ने बताया कि मेगा साइक्लोथोन नाम से एक रैली निकली है. जिसका मुख्य उद्देश्य है महिला सशक्तिकरण है. उन्होंने बताया कि एनसीसी का 75वां सालगिरह है. इसको मनाने के लिए उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट के 14 एनसीसी के राष्ट्रीय महिला स्वयंसेवक गुवाहाटी से साइकिल पर 2107 किलोमीटर दूरी तय कर दिल्ली पहुंचेंगे.
28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे फ्लेगिंग
कर्नल अंजन सेन गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा को 23 दिन में पूरा कर लिया जाएगा. इन लड़कियों को असम के गवर्नर द्वारा रवाना किया गया है. 28 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्लेगिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि अब तक यह टीम 1103 किलोमीटर दूरी तय कर चुकी है. एनसीसी के द्वारा कैसे युवाओं को फिट और स्वस्थ बनाया जाता है, इसको लेकर टीम के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 21:28 IST