
प्रतिरूप फोटो
ANI
“गुरु तेग बहादुर जी ने मानवीय मूल्यों और अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। गुरु तेग बहादुर जी ने प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं हमें मानवता की सेवा करने और सभी को एकजुट होने की प्रेरणा देती हैं।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को गुरु तेग बहादुर को उनके शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी शिक्षाएं लोगों को मानवता की सेवा करने और एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करती हैं।
उन्होंने कहा, “गुरु तेग बहादुर जी ने मानवीय मूल्यों और अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। गुरु तेग बहादुर जी ने प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं हमें मानवता की सेवा करने और सभी को एकजुट होने की प्रेरणा देती हैं।”
मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, “गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और शिक्षाएं हम सभी में राष्ट्रीयता की भावना जगाती रहें।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़