पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में अब छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है, क्योंकि जिले में अब जल्द ही यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के नाम को लेकर भी यूपी के सीएम ने घोषणा कर दी है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में बनने वाले विश्वविद्यालय का नाम गुरु जम्भेश्वर के नाम पर रखने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद आकर 169.58 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाने वाली यूनिवर्सिटी के शिलान्यास समेत करीब 513.35 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के करीब 112 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा की यहां पर हम राज्य विश्वविद्यालय बनाने जा रहे हैं. यहां पर यह दसको से आवश्यकता थी. पहले चरण में दोनों विश्वविद्यालय को 180 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं. जिसके बाद इसके बाद सेकंड फेस में और इसको और विस्तार देकर वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित करने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे लगे हुए हैं.
विश्वविद्यालय का नाम गुरु जम्भेश्वर होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी विश्वविद्यालयों के साथ ही निजी विश्वविद्यालयों को भी आगे बढ़ाया जाएगा. एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनेगा. मगर सरकारी विश्वविद्यालयों में क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. हमारी डबल इंजन की सरकार यह केवल सपने नही दिखाती यह हकीकत बोलती है. इसीलिए जनता जनार्दन बार-बार मोदी जी को चुनती है. वहींविश्वविद्यालय का नामकरण करते हुए उन्होंने गुरु जंभेश्वर के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम करने की हम घोषणा भी की. यह विश्वविद्यालय मुरादाबाद के हस्तशिल्पियों को भी एक नई पहचान देगा.
.
Tags: Local18, Moradabad News
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 16:59 IST