गुरुग्राम : शराबF के नशे में धुत लोगों ने CNG स्टेशन के कर्मियों पर किया हमला, 2 गिरफ्तार

गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित सीएनजी स्टेशन के एक प्रबंधक और दो कर्मियों पर नशे में धुत लोगों के एक समूह ने कथित रूप से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक बुधवार मध्य रात्रि को आरोपियों ने तीनों लोगों की लाठियों से कथित तौर पर पिटाई की. पुलिस ने बताया कि समूह के दो लोगों को सीएनजी स्टेशन के अन्य कर्मचारियों ने मौके पर ही पकड़ लिया जबकि बाकी अपनी कार से भाग गए.

पुलिस ने बताया कि खेड़की दौला पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार देर रात लगभग एक बजे की है, जब एक कार राजमार्ग पर स्थित नखरोला गांव के निकट असम ऑयल पेट्रोल पंप एवं सीएनजी स्टेशन पर पहुंची.

पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग नशे में धुत थे और जब कार में गैस भर गई तो इसके बाद वे गाड़ी से बाहर निकले. पुलिस के अनुसार सीएनजी स्टेशन के कर्मी कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि जब एक अन्य कर्मी आकाश ने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और मामला बढ़ गया.

कृष्ण कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि सुखबीर, आकाश और बीजू गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को खेड़की दौला पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा करने), 149 (गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने), 323 (चोट पहुंचाने), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान मानेसर के रहने वाले प्रवेश और नवीन के रूप में हुई है जबकि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:-

नए सेवा कानून का परीक्षण करेगा सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली सरकार की अर्जी पर केंद्र को नोटिस

सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक बुलाया संसद का “विशेष सत्र”, फिलहाल एजेंडे की जानकारी नहीं

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *