गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम के धनवापुर गांव के निर्माणाधीन अंडरपास में देर रात एक ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि आसपास के इलाके के घरों में सो रहे लोग उठ गए. पूरे इलाके में दहशत फैल गई. ब्लास्ट इतना भयानक था कि घर के शीशे, गाड़ियां, टंकी और बिजली के मीटर तक टूट गए.
दरअसल, धनवापुर गांव में रेलवे लाइन के पास अंडर पास का निर्माण चल रहा है. बताया गया कि इस अंडर पास में ये धमाका हुआ. इस पूरे धमाके की वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही राजेंद्र पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. एसएचओ के मुताबिक धमाके की सूचना मिली थी और इस पूरे मामले में जांच जारी है. आस पास के लोगो को मानें तो ग्रेप 4 लागू होने के बावजूद यहां निर्माण कार्य किया जा रहा है.
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि रात के ढाई बज रहे है और एक दम से ऐसा धमाका हुआ कि देखने वालों की रूह तक कांप गई. गनीमत ये रही की इस पूरे हादसे की चपेट में कोई नहीं आया, जिसके चलते कोई जान माल की हानि नहीं हुई.

लोगों की की मानें तो जब ये धमाका हुआ तो ऐसा लगा जैसे कोई भूकंप आ गया हो. सरिये उड़ कर दूर-दूर तक जा गिरे. घरों की दीवारों में भी दरारें आ गईं. लोगों की मानें तो प्रशासन ने बिना बताए ऐसा धमाका किया. कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी. फिलहाल जांच के बाद ही साफ होगा की ब्लास्ट के क्या-कुछ कारण रहे हैं.
.
Tags: Government of Haryana, Haryana news live, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 07:01 IST