अशोक यादव/कुरुक्षेत्र: गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 51 बच्चों ने एक साथ एनडीए की परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की संरक्षक में चल रहे गुरुकुल कुरुक्षेत्र का बड़ा नाम है. यहां के छात्रों ने अपनी मेहनत से इस गुरुकुल का नाम पूरे देश में रोशन किया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र के बच्चों ने ऐसी कोई बड़ी उपलब्धि हासिल की हो. बीते साल भी 14 बच्चों ने यहां से SSB ज्वाइन किया था.
गुरुकुल में जश्न का माहौल
बता दें कि ये गुरुकुल गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की देखरेख में चलाया जा रहा है. गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 51 बच्चों द्वारा एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद से गुरुकुल कुरुक्षेत्र में जश्न का माहौल है. बच्चे और अध्यापक ढोल की थाप पर नाच कर कर खुशी मना रहे हैं.
सेना से रिटायर्ड ऑफिसर देते हैं ट्रेनिंग
गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रिंसिपल का कहना है कि पिछले साल 14 बच्चों ने यहां से SSB ज्वाइन किया था. अब तक 45 बच्चे सेना में अफसर बनकर देश की सेवा कर रहे हैं. बता दें कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र में सेना से रिटायर्ड मेजर, सूबेदार इन बच्चों को ट्रेनिंग भी देते हैं. इतना ही नहीं इन बच्चों की खास तरह की तैयारी भी करवाई जाती है. यहां पढ़ रहे बच्चों में देश प्रेम की भावना विकसित की जाती है. देश सेवा करना ही बच्चों का मुख्य उद्देश्य बन जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 23:30 IST