अनंत कुमार/गुमला. गुमला जिला आदिवासी बहुल इलाका एवं पिछड़े इलाके के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस जिले को राज्य भर में खेल नगरी के रूप में ख्याति प्राप्त है. इस जिले से हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती सहित अन्य खेल के खिलाड़ी निकल रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं.
गुमला जिला जिसे राज्य में खेल नगरी के रूप में ख्याति प्राप्त है. इस ख्याति को बनाए रखने के लिए सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है. राष्ट्रीय खेल हॉकी की लोकप्रियता बनी रहे व हॉकी को बढ़ावा मिल सके, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार की पहल से जिले के लोहरदगा रोड स्थित चंदाली में स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 24 करोड़ की लागत से सिंथेटिक हॉकी फील्ड का निर्माण किया जाएगा.
मार्च में शुरू होगा काम
यह फील्ड हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा. रात्रि में भी यहां खिलाड़ी हॉकी खेल सकेंगे. यहां डे-नाइट मैच के लिए लाइट की उत्तम व्यवस्था रहेगी. बताते चलें कि पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने राशि की स्वीकृति का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसको स्वीकृति मिल चुकी है. संभावना है कि इसी साल मार्च से कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा. खेलो इंडिया योजना के तहत यह निर्माण कार्य किया जा रहा है.
हॉकी के प्रति बढ़ेगी रुचि
जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गुमला जिला खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. वहीं जिले में धीरे-धीरे राष्ट्रीय खेल हॉकी की लोकप्रियता कम होती जा रही है. इसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार की पहल से खेलो इंडिया योजना के तहत सिंथेटिक हॉकी फील्ड का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिससे निश्चित ही जिले के खिलाड़ियों में हॉकी के प्रति रुचि बढ़ेगी.
.
Tags: Gumla news, Hockey Astro Turf, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 21:24 IST