अनंत कुमार/गुमला. गुमला जिला के लोगों के लिए आंख से संबंधित बीमारी के इलाज का सुनहरा मौका है. जिला मुख्यालय के लोहरदगा रोड के कुम्हार टोली स्थित निराला अस्पताल में 11 फरवरी दिन रविवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा. साथ ही आंख से जुड़ी सभी तरह की बीमारियों का इलाज भी किया जाएगा. इसके लिए अमेरिका, चेन्नई और रांची के विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाए गए हैं.
अस्पताल प्रबंधक डॉ.शिव कुमार ने बताया कि यह जन विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल है. हमारे अस्पताल में नियमित रूप से लोगों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन होता रहता है, परंतु इस बार का शिविर जिले के लोगों के लिए विशेष है, क्योंकि गुमला जिले में यूएसए अमेरिका के रेटिना नेत्र सर्जन व फेको सर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर आर कुमार जेनिथ, शंकर नेत्रालय चेन्नई के नेत्र सर्जन व रेटिना विशेषज्ञ डॉक्टर एस कुमार और रांची की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नीलू कुमारी और उनकी टीम शामिल रहेंगे.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
डॉक्टरों और उनकी टीम की ओर से निराला अस्पताल गुमला में निःशुल्क मोतियाबिंद सह लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा. साथ ही आंख से संबंधित सभी बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा.
इस शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले सभी मरीजों को नि:शुल्क चश्मा व दवा भी दी जाएगी. प्रबंधक ने आगे बताया कि अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व आंख से संबंधित बिमारियों के इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. आप अपना या संबंधियों का रजिस्ट्रेशन 11 फरवरी को आयोजन होने वाले शिविर के लिए अस्पताल आकर कभी भी करा सकते हैं या अपनी सुविधा के अनुसार 11 फरवरी के दिन भी आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
.
Tags: Bihar Jharkhand News Live, Gumla news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 15:48 IST