अनंत कुमार/गुमला. गुमला जिला आदिवासी बहुल इलाका है.इसे खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. आदिवासियों में खेल के प्रति रुचि को औरबढ़ाने के लिए खेल निदेशालय के प्राप्त आदेश के आलोक में आदिवासी एवं ग्रामीण स्तरीय खेल विकास योजना अंतर्गत ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गुमला में किया जाएगा . यहां परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियममें 7 अक्टूबर की सुबह 8 बजे आयोजन शुरू होगा. जिसमें तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, गेड़ी दौड़, भारा दौड़ एवं सेकोर खेल शामिल हैं.
इस प्रतियोगिता में जिले के आदिम जनजाति तथा अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिका खिलाडी जिनकी उम्र 14 से 40 वर्ष के बीच है, वे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ?
प्रतियोगिता के विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी या टीम आगामी 5 अक्टूबर के दोपहर 3 बजे तक जिला खेल कार्यालय गुमला, न्यू समाहरणालय भाग 2 में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवम जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य है.इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी/ टीम को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रांची भेजा जाएगा.सभी इच्छुक खिलाड़ी / टीम को खेल स्पर्धा से संबंधित खेल सामग्री जैसे – तीरंदाजी,गुलेल, गेड़ी,भारा, सेकोर अपने साथ लाना अनिवार्य है.
कौन ले सकता है भाग ?
जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गुमला जिला में पहली बार ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 7 अक्टूबर को होने जा रहा है. इसमें केवल आदिम जनजाति व अनुसूचित जनजाति के लोग ही केवल भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी या टीम को रांची में 9 से 12 अक्टूबर तक आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा. खेल से सबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 13:45 IST