गुमला में नहीं टूटेगी परंपरा, PAE स्टेडियम में ही होगा रावण दहन… पर प्रशासन ने रखी यह शर्त

अनंत कुमार/गुमला. गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम में छाया ग्रहण खत्म हो चूका है. जिला प्रशासन ने कुछ नियम व शर्तों के साथ अनुमति दे दी है. ऐसे में साल 1984 से इस मैदान में हो रहे रावण दहन की परंपरा जारी रहेगी. यहां विजयादशमी के दिन रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण का पुतला फूंका जाएगा. ओडिसा के कारीगरों द्वारा पुलता तैयार किए जाएंगे. रावण दहन सह विजय मेला समिति इसका आयोजन करती है.

साल 1959 से गुमला में प्रत्येक साल रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है. जिला मुख्यालय के बाजार टांड़ से इसकी शुरुआत हुई थी. यहां भीड़ बढ़ने के बाद प्रशासन की पहले पर साल 1984 से परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में पुतला जलाने का कार्यक्रम किया जा रहा है. लेकिन इस बार एसडीओ रवि जैन ने आयोजन समिति को इसकी अनुमति नहीं दी. जिसके बाद समिति के सदस्य डीसी के पार गए. गुरुवार को उन्होंने ने भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी.

इसके बाद रावण दहन समिति के सदस्यों की बैठक का सिलसिला जारी रहा. इसी बीच प्रशासन ने कुछ नियम व शर्तों के साथ रावण दहन करने की अनुमति दी है. जिससे आयोजन समिति के सदस्य सहित जिले के लोगों के चेहरे से खोई हुई चमक लौट आई है.

प्रशासन क्यों नहीं दे रही थीअनुमति
बताते चलें कि गुमला जिला खेल नगरी के रूप में जाना जाता है.जिला मुख्यालय के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में रोजाना सैंकड़ों खिलाड़ी अभ्यास करते हैं.इसके साथ ही पुलिस/आर्मी की तैयारी कर रहे युवक/युवतियों एवं मॉर्निग वॉक में बच्चे से लेकर बुजुर्ग, महिला एवं पुरुषों का काफी संख्या में आना जाना लगा रहता है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन अनुमति नहीं दे रही थी. हालांकि अब प्रशासन मान चूका है.

फूंका जाएगा 51 फीट का रावण
रावण दहन समिति केअध्यक्ष उज्ज्वल केसरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का निर्माण किया जाएगा. रावण का पुतला 51 फीट व मेघनाथ एवं कुंभकरण पुतला 25-25 फीट ऊंची होगा. नवरात्रि शुरू होने से लगभग 8 दिन पूर्व रावण दहन की तैयारी प्रारंभ की जाती थी. परंतु इस वर्ष प्रशासन द्वारा देर से अनुमति मिलने पर थोड़ा विलंब हुआ है. प्रशासन के द्वारा हर वर्ष पूरे स्टेडियम एवं सड़कों में लाइटिंग, सुरक्षा एवं अन्य सुविधा प्रदान की जाती है. उम्मीद है पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी.

Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18, Ravana Dahan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *