गुना में यहां चल रहा फ्री स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, जानें किन खेलों में बच्चे बन सकते हैं एक्सपर्ट

शिवकुमार जोगी/गुना: बच्चों में बचपन से ही खेल के प्रति एक उत्साह और उमंग देखने को मिलता है. अगर आपका बच्चा भी किसी गेम में इंटरेस्ट रखता है तो यह अच्छा मौका है. गुना में बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है. नोडल खेल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना में आयोजन किया गया है.

खेल अधिकारी ने बताया कि यहां बच्चे जूडो, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग जैसे खेलों की निःशुल्क ट्रेनिंग ले सकते हैं. शिक्षा के साथ ही नियमित खेल के अभ्यास से बच्चों का शरीर फिट रहता है, साथ ही इन गेम्स से वे तनाव मुक्त रहते हैं. यहां छोटे-छोटे बच्चे जिनकी उम्र 7 से 21 वर्ष के बीच की है, उन्हें भी कुशल ट्रेनर द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां सुबह 6.30 से 8 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक ट्रेनिंग दी जाती है. लेकिन, अभी स्कूल एग्जाम के चलते सिर्फ शाम की शिफ्ट में ही ट्रेनिंग दी जा रही है.

रोज शाम को 70 से 80 बच्चे लेते हैं ट्रेनिंग
जिला गुना नोडल खेल केंद्र के प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि बच्चों को स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के जूडो के लिए राष्ट्रीय ट्रेनर ब्लैक बेल्ट गौरव सिंह चौहान, बॉक्सिंग कोच अंकित देशमुख को रखा गया है. बच्चों के रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2023 से शुरू किया गया था, जिसमें 185 बच्चे बास्केटबॉल, 160 बच्चे जूडो, वहीं 135 बच्चों ने बॉक्सिंग में पंजीयन कराया है.

Tags: Guna News, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *