गुना में भाजपा से हिसाब बराबर करने उतरेगी कांग्रेस, क्या है चुनावी समीकरण?

गुना. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. 230 सदस्यीय सीटों वाली प्रदेश की विधानसभा के चुनाव के लिए एक चरण में संपूर्ण राज्य में वोटिंग कराई जाएगी. गुना विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनावी जंग देखने को मिलती रही है. 2013 और 2018 के चुनावों में भी इन्हीं दलों के बीच ही मुकाबला रहा है. भाजपा यहां 2008 से लगतार यहां से जीत हासिल करते रही. इससे पहले चार बार कांग्रेस के शिवप्रताप सिंह ही विधायक चुने गए.

गुना विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव में भाजपा पार्टी के गोपीलाल जाटव चुनाव के मैदान में उतरे थे उनके सामने कांग्रेस पार्टी से चंद्र प्रकाश अहिरवार (बंटी) उम्मीदवार थे. इनके साथ ही यहां बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और निर्दलीयों समेत 14 उम्मीदवार थे. इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 20,8308 थी. चुनाव में भाजपा के गोपीलाल जाटव ने कांग्रेस के चंद्र प्रकाश अहिरवार को हराया था. गोपीलाल जाटव को चुनाव में कुल 84,149 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के चंद्र प्रकाश अहिरवार को 50,482 वोट मिले थे. कांग्रेस पार्टी भाजपा  से 33,667 मतों से हार गई.

2013 के विधानसभा चुनाव में भी गुना विधानसभा कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला रहा. कांग्रेस ने नीरज निगम को प्रत्याशी बनाया था, जबकि भाजपा से पन्नालाल शाक्य उम्मीदवार थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शाक्य को 81,444 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस कैंडिडेट नीरज निगम को 36,333 मत हासिल हुए थे जो कुल मतदान के 28.10% थे. इस तरह शाक्य ने नीरज निगम को 45,111 के बड़े अंतर से हराया था.

Tags: Assembly election, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *