गुणों का खजाना! मोबाइल में रील देखकर मिला आइडिया, किसान ने उगा ये विदेशी फसल

सत्यम कुमार/भागलपुर:- भागलपुर में आधुनिक खेती को छोड़ अब ट्रेडिशनल खेती की तरफ लोग रुख कर रहे हैं. ऐसे में कृषि क्षेत्र से 15 वर्षों से जुड़े गुंजेश गुंजन से जब मुलाकात हुई, तो उन्होंने कुछ ऐसी सब्जी उगाने की बात की, जिसको देखकर लोग हैरान हो गए. दरअसल बिहार में कई किस्म की खेती होती है, जिसमें मक्का, गेहूं, धान, सब्जी समेत अन्य तरह की खेती की जाती है. अब बिहार में मोसम्बी, नारंगी, स्ट्रॉबेरी, समेत ड्रैगन फ्रूट्स की भी खेती शुरू हो गई है. ऐसे में इन्होंने एक नई तरह की फूल गोभी को उगा दिया है, जिसको देखकर लोग अचंभित हो गए. इसका वजन और लंबाई भी अन्य गोभी से अलग है.

रील देखने के दौरान पड़ी नजर
आपने उजले रंग की फूलगोभी को जरूर देखा होगा. लेकिन उन्होंने बैंगनी व पीले रंग की फूलगोभी उगा दी. जब इसको लेकर किसान गुंजेश गुंजन से बात की गई, तो उन्होंने लोकल 18 को बताया कि हम हर एक वर्ष कुछ ना कुछ नई तरह की खेती को करते हैं. एक दिन ऐसे ही मोबाइल में रील देख रहा था, तभी अचानक से इस गोभी पर नजर पड़ी. मैंने इसके बारे में सर्च करना शुरू किया, तो पता चला कि यह फसल यहां की नहीं है. यह विदेश की फसल है, लेकिन इसका बीज यहां उपलब्ध है, तभी मैंने ऑनलाइन के माध्यम से इसके बीज को मंगाया.

नोट:- नशा शराब में होता तो.. आर्केस्ट्रा में जब बजा ये गाना, स्टेज पर चढ़ शख्स ने कर डाला ‘कांड’, VIDEO

वजन के साथ दाम भी खास
गुंजेश ने Local 18 को आगे बताया कि इसका बीज 8000 रुपए किलो मिला. हालांकि मैंने ट्रायल के बेस पर लगाया था, इसलिए छोटे से जगह में ही इसकी खेती की. करीब दो कट्टे में इसको लगाया और इसकी पैदावार अच्छी हुई. उन्होंने बताया कि एक गोभी का वजन 3 किलोग्राम रहा, जिसकी लंबाई-चौड़ाई करीब 1 फीट रही. यह काफी मुनाफे की खेती है. दरअसल साधारण गोभी 10 रुपए पीस मिलती है, लेकिन यह गोभी बाजार में आसानी से 50 रुपए पीस के हिसाब से बिक जाती है. इसको उगाने में थोड़ी सी मेहनत है, लेकिन किसान इसको उगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें न्यूट्रिशन ज्यादा रहता है और ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है.

Tags: Agriculture, Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *