गुड हेल्थ और पौरुष जीवन पर प्रतिबंध, शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए मिक्स……

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: अक्सर यह देखा जाता है कि लोग अपने शरीर को अधिक मजबूत करने और पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए अपने आप कुछ औषधियां खरीद लेते हैं. तत्काल में तो ऐसा प्रतीत होता है कि ताकतवर हो गया अथवा उसकी पौरुष शक्ति मजबूत हो गई. लेकिन अनजाने में अनेक हानिकारक तत्वों के कारण शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता है, जो अत्यंत घातक हो सकता है.

लोकल 18 की टीम से बात करते हुए फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सनील यादव ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञों ने बाजार में उपलब्ध गुड हेल्थ और पौरुष शक्ति बढ़ाने के नाम पर बिक रहे दवा की ब्रिकी पर रोक लगा दिया गया है और इसके जांच का निर्देश भी दे दिया गया है.

डॉक्टर की सलाह पर करें इस्तेमाल
फेडरेशन ने आम जनता के नाम एक अपील जारी की है कि कभी भी ऐसी औषधियों का उपयोग करते समय विशेष सतर्कता रखें और चिकित्सकों के सलाह पर ही औषधियों का सेवन करें. लंबे समय तक स्टेरॉयड युक्त दवा लेने से आपकी किडनी खराब हो सकती है तथा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो सकता है.

फार्मासिस्ट जनता के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
लखनऊ में गुड हेल्थ और पौरुष जीवन कैप्सूल की जांच के बाद, इस दवा की अधोमानकता का पता चला है. इसके बाद, अधिकारियों ने लोगों से इसके इस्तेमाल में सतर्क रहने की अपील की है और इसकी बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है.फार्मासिस्ट फेडरेशन ने आम जनता को यह सलाह दी है कि जब भी कोई भी दवा लें, तो उन्हें अपने स्वास्थ्य और दवा के प्रभावों के बारे में पूरी जानकारी फार्मासिस्ट से जरूर प्राप्त करें.फार्मासिस्ट जनता के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक, जवाबदेह और जिम्मेदार हैं वह सदैव उत्तम स्वास्थ्य की दिशा में सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं.

Tags: Local18, Lucknow news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *