सूरत: गुजरात के सूरत में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसकी वजह से बिहार में 4 परिवार में इस साल छठ पर्व नहीं हो पाएगा. दरअसल, सूरत के पलसाना इलाके में एक डाइंग यूनिट के सेप्टिक टैंक में प्रवेश करने के बाद दम घुटने से बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब उनके परिवार में छठ पर्व की तैयारी चल रही थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना मंगलवार शाम को पलसाणा-कटोदरा रोड स्थित एक फैक्ट्री में हुई. पनसाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूर बेहोश हो गए और उन्हें बचाने की कोशिश करने वाले दो अन्य भी बेहोश हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों को टैंक से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की मानें तो ये चारों मजदूर बिहार के रहने वाले थे. फिलहाल, इन चारों की शिनाख्त की जा रही है और इनके परिवार को सूचना दी जाएगी. बता दें कि यह घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान होने के बाद इन चारों मजदूरों के परिवार वालों से संपर्क किया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 09:27 IST