गुजरात और जम्मू से विशेष आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

trains

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

भाजपा नेता अशोक कौल ने पूर्वाह्न 11:55 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ‘आस्था ट्रेन’ को रवाना किया गया, जिसमें 1,100 से अधिक श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए।

गुजरात और जम्मू से आयोध्या के लिए विशेष आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
गुजरात की अयोध्या के लिए पहली विशेष आस्था ट्रेन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों और स्थानीय नेताओं ने मेहसाणा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गुजरात के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेश पटेल समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जो सोमवार रात 11.50 बजे मेहसाणा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

उन्होंने बताया कि गुजरात से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली यह पहली विशेष ट्रेन है और राज्य के विभिन्न हिस्सों से ऐसी और ट्रेन अयोध्या के लिए निर्धारित हैं। भाजपा नेता अशोक कौल ने पूर्वाह्न 11:55 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ‘आस्था ट्रेन’ को रवाना किया गया, जिसमें 1,100 से अधिक श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *