हाइलाइट्स
शुभमन गिल ने दूसरी पारी में खेली शतकीय पारी
भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 399 रन का लक्ष्य
नई दिल्ली. युवा ओपनर शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा. पिछले कुछ समय से गिल बड़ी पारी खेलने में असफल हो रहे थे. जिसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही थी लेकिन इस दाएं हाथ के युवा ओपनर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से खुद पर दिखाए गए विश्वास पर खरा उतरते हुए तीसरे नंबर पर पहली सेंचुरी जड़ी. गिल ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन बनाए जिससे भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. गिल ने सेंचुरी का जश्न नहीं मनाया. हालांकि बाद में उन्होंने इसकी वजह बताई की कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा किया.
शुभमन गिल (Shubman Gill) की 13 पारियों में पहला 50 से अधिक रन का स्कोर है और बल्लेबाजी क्रम में एक स्थान नीचे जाने का फैसला करने के बाद पहली बड़ी पारी थी. गिल ने कहा, ‘तीसरे नंबर पर रन बनाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण और बहुत संतोषजनक था. बहुत अच्छा लगा, खासकर उस समय जब हमने यशस्वी और रोहित के विकेट गंवा दिए थे. हमारे लिए बड़ी बढ़त लेना और जितने ज्यादा हो सके रन जुटाना काफी अहम था.’
गोल्डन गर्ल… विनेश फोगाट की स्वर्णिम वापसी, जीता गोल्ड, साक्षी मलिक ने पहनाया मेडल
‘मुझे लगा कि टीम के लिए काम नहीं हुआ है’
शुभमन गिल अपनी पारी के दौरान दो बार डीआरएस में भी बचे. उन्हें पता है कि टीम की उनसे काफी उम्मीदें लगी हैं जिससे उन्होंने शतक जड़ने के बाद जश्न भी शांत तरीके से मनाया. वह हालांकि इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. बकौल गिल, ‘यह अच्छा लगा. मुझे लगा कि टीम के लिए काम नहीं हुआ है. इसलिए मैंने ज्यादा तेजी से जश्न नहीं मनाया. मैं एक बार में एक ही गेंद पर ध्यान लगा रहा था और निश्चित रूप से क्रीज पर काफी कुछ हो रहा था. शुरू में दो विकेट जल्दी गिर गए और फिर मेरे और श्रेयस के बीच अच्छी भागीदारी हुई.’
भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 रन का लक्ष्य
गिल की बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखने में सफल रही. मैच में अभी पूरे दो दिन का खेल बचा है. भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. भारत को 9 विकेट की दरकार है जबकि मेहमान टीम को जीत के लिए अभी 332 रन चाहिए.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 22:12 IST