नीलकमल मेहरा.
पलामू. झारखंड के पलामू से अजीबो-गरीब खबर है. यहां जलेबी और कचौड़ी की लालच के चलते एक नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार नक्सली की पहचान प्रेमचंद यादव के रूप में हुई है. वह टीएसपीसी गिरोह का सदस्य था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. जिस वक्त वह गिरफ्तार हुआ उस वक्त पर अपनी पूरी टीम के लिए नाश्ता ले जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर नगीना उर्फ नेपाली ने ग्रामीणों से खाने-पीने का सामान मंगवाया है. ये सूचना मिलते ही जिले के एसपी ने नवाजयपुर थाने की टीम बनाई. ये टीम तुरंत मौके की ओर रवाना हो गई. उसके बाद टीम ने घेरकर एक यादव को गिरफ्तार कर लिया.
इस ऑपरेशन के बारे में एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर नक्सली प्रेमचंद यादव की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूरी कहानी कचौड़ी जलेबी से जुड़ी हुई है. नक्सली दस्ते को जलेबी-कचौड़ी खाने का मन बना था. इसी वजह से टीएसपीसी के कमांडर नगीना ने अपने एक सक्रिय सदस्य को भेज कर नवा बाजार थाना क्षेत्र के एक होटल भेजा था. नक्सली प्रेमचंद यादव 1 किलो जलेबी और 60 पीस कचौड़ी लेकर जा रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

गिरोह के लिए लंबे समय से कर रहा काम
गिरफ्तार प्रेमचंद यादव नक्सली दस्ते के लिए लंबे समय से काम करता रहा है. दस्ते के सदस्यों के लिए कई जरूरत के सामान मुहैया कराता था. आज पुलिस ने उसके पास से कई मोबाइल के चार्जर भी बरामद किया है. साथ ही गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस को भड़काने वाले पोस्टर भी मिले हैं. बता दें, कुछ दिनों पहले ही चाईबासा में चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को एक सफलता हाथ लगी थी. सुरक्षाबलों ने एक घायल नाबालिग नक्सली को पकड़ा था. उसके सिर में चोट लग गई थी. सम्भवतः नक्सली को आईडी के स्प्लिंटर्स लगे हैं.
कुछ दिनों पहले नक्सलियों-पुलिस के बीच हुई थी मुठभेड़
घायल नक्सली की जान बचाने के लिए सुरक्षाबलों ने उसे चौपर से एयरलिफ्ट कराया. वे उसे लेकर रांची आए और उसके लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया. ताकि, जल्द से जल्द उसे जल्द उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके. इससे पहले नक्सलियों के साथ चाईबासा में सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. दोनों तरफ से सैकड़ों राउन्ड गोलियां चलीं और लांचर्स भी छोड़े गए. इसी मुठभेड़ में नाबालिग नक्सली घायल हुआ लेकिन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख अपने घायल साथी तक को छोड़ दिया. पिछले 11 महीनों से चाईबासा के जंगलों मे सुरक्षाबलों के द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा है और इसी कारण नक्सली लगातार छोटे से इलाके में सिमटते जा रहे हैं.
.
Tags: Anti naxal operation, Jharkhand news, Palamu news
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 07:25 IST