नई दिल्ली: कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर गलत कारणों से चर्चा में रहे हैं. उन्होने कई फिल्मी सितारों पर विवादित बयान देकर उनके साथ-साथ उनके फैंस को नाराज किया है. वे अब ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर आए और बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस ने 2016 के केस में आज गिरफ्तार किया था. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘अगर वे जेल या पुलिस स्टेशन में मर जाते हैं, तो वह हत्या होगी.’
कमाल आर खान ने अपने बयान में खुलासा किया कि पुलिस ने उन्हें तब गिरफ्तार किया था, जब वे दुबई जा रहे थे. वे लिखते हैं, ‘मैं बीते एक साल से मुंबई में हूं. मैं समय-समय पर कोर्ट में हाजिर होता हू. आज मैं नया साल मनाने के लिए दुबई जा रहा था, लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, उन्हें 2016 के मामले में मेरी तलाश है.’

केआरके ने ‘X’ से अपना बयान हटा लिया है. (फोटो साभार: twitter@kamaalrkhan)
सलमान खान पर लगाया आरोप
कमाल आर खान आगे सलमान खान का जिक्र करते हुए लिखते हैं, ‘सलमान खान कह रहे हैं कि मेरी वजह से ‘टाइगर 3′ फ्लॉप हुई है. अगर मैं पुलिस स्टेशन या जेल में किसी भी हालात में मारा जाता हूं, तो आप सबको इसे हत्या मानना होगा. आप सभी जानते हैं कि कौन इसके लिए जिम्मेदार है.’
पहले भी गिरफ्तार हुए हैं केआरके
कमाल आर खान साल 2022 में दो बार गिरफ्तार हुए थे. ‘देशद्रोही’ एक्टर को दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर विवादित ट्वीट करने की वजह से गिरफ्तार किया गया था. वे इसके कुछ वक्त बाद अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ दुर्व्यवहार करने की वजह से गिरफ्तार हुए थे. बता दें कि वे एक्टर और निर्माता के तौर पर हिंदी और भोजपुरी सिनेमा से जुड़े रहे हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी गहरी छाप छोड़ी है.
.
Tags: Kamaal R Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 22:55 IST